प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र में बिहार शराबबंदी को सफल बनाये जाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी है. सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आलोक में पीएसआइ सचिन कुमार ने एक बाइक की डिक्की से छह बोतल शराब को बरामद किया है. साथ ही एक बाइक को जब्त किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने को लेकर पुलिस बलों के सहयोग से शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, बिक्री व सेवन के विरुद्ध लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सोमवार की देर शाम सूचना मिली कि एक बाइक से शराब का परिवहन किया जा रहा है. गुप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर थाने से सशस्त्र पुलिस बलों को छापेमारी के लिए भेजा गया. छापेमारी के दौरान रजौली पशु अस्पताल के समीप एक होंडा शाइन बाइक को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया, तो बाइक सवार बाइक को छोड़कर भागने लगा. उसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ा गया. बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की में रखी रॉयल स्टेज 375 एमएल और 750 एमएल वाली तीन-तीन बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. शराब बरामदगी को लेकर बाइक को जब्त व बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बाइक सवार की पहचान कुम्हरुआ गांव निवासी रामखेलावन यादव के पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब व बाइक के अलावे गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, दूसरी ओर थाना कांड संख्या 358/25 के फरार चल रहे शराब तस्कर को गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस बलों ने गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सतगीर गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों को मंगलवार को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

