प्रतिनिधि, नवादा नगर देश की माताओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी ने नगर भवन नवादा में प्रतिकार कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा और संयोजन जिला महामंत्री गौरव शांडिल्य गगन ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, भाजपा के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर जिला प्रभारी अनिल स्वामी, जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह और रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया रजवार मौजूद रहे. अनिल स्वामी ने कहा कि दरभंगा में इंडी गठबंधन के मंच से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी पर की गयी टिप्पणी घृणित है. यह सिर्फ प्रधानमंत्री की नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं का अपमान है. पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि जब विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों का मुकाबला नहीं कर पाता, तो वह गाली-गलौज और अपमान की राजनीति पर उतर आता है. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की राजनीति अब तुष्टीकरण से बढ़कर अपमान और गाली-गलौज तक पहुंच गयी है. यही महागठबंधन और इंडी अलायंस का असली चरित्र है.गौरव शांडिल्य गगन ने कहा कि राजद का इतिहास नफरत फैलाने का रहा है और कांग्रेस भी आंख मूंदकर उसी राह पर चल रही है. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश वर्मा, विजय पांडेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माधुरी बरनवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत शंकर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अफरोजा खातून, अतिपिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश चौहान समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

