प्रतिनिधि, रजौली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ रजौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया.इस दौरान उन्होंने बाजार बंद करवाकर अपना विरोध दर्ज कराया. साथ ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व रजौली महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रेखा देवी ने किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली चौक स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला और बाजार में भ्रमण करते हुए व्यापारियों से दुकानें बंद रखने की अपील की. इसके बाद सभी कार्यकर्ता बाइपास चौक पर एकत्रित हुए और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का पुतला जलाकर नाराजगी जाहिर की. भाजपा के जिला महामंत्री गौरव शांडिल्य गगन ने इस टिप्पणी को देश की सभी माताओं और बहनों का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी यह दर्शाती है कि महागठबंधन के नेता प्रधानमंत्री के विकास कार्यों का मुकाबला करने में असमर्थ हैं. विरोध प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, भाजपा नेता सुरेंद्र राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी और वरिष्ठ नेता रंजन कुमार बब्लू समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

