कुशाहन गांव के समीप एसएच-70 पर हुई घटना प्रतिनिधि, सिरदला/नवादा कार्यालय. जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशाहन गांव के समीप एसएच-70 गया–रजौली मार्ग पर सोमवार की शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ. चूड़ा मिल के पास तेज रफ्तार से गुजर रहे गैस लदी ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. इस भीषण हादसे में बाइक पर सवार महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गये और सवार लोग सड़क पर तड़पते हुए गिर पड़े. सड़क पर खून से लथपथ तीनों घायलों को देख आसपास मौजूद राहगीर और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही सिरदला पीएचसी से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी लोगों की पहचान बढ़ही बिगहा गांव निवासी मिथिलेश मांझी की पत्नी रिंकू देवी, हेमजा भारत निवासी रूपेश मांझी के पुत्र नंदू मांझी तथा करण मांझी के पुत्र राज मांझी के रूप में हुई है. तीनों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएं आये दिन घटित होती रहती हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस मार्ग पर पुलिस गश्त बढ़ायी जाये और स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाये. फिलहाल, पुलिस फरार ट्रक चालक और वाहन की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

