Bihar News: बिहार के एक और जवान की जम्मू कश्मीर में शहीद होने की खबर आई है. नवादा जिले के कोआकोल प्रखंड के जवान मनीष कुमार जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए. मनीष कुमार के पिता को सेना के कर्नल ने फोन कर जानकारी दी. उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जवान की मौत की वजह का पता चल सकेगा.
आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट पद पर थे मनीष
बता दें कि दो महीने पहले ही मनीष की शादी पांडेय गंगौट अपने पैतृक गांव में काफी धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद ही वह ड्यूटी पर लद्दाख चले गए थे. बताया जा रहा है कि शहीद मनीष कुमार आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे. मनीष की मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार सदमे में डूब गया है. जानकारी के मुताबिक कल (15 मई 2025) को शहीद जवान का शव आएगा.
हाल में बिहार के दो और जवान हुए हैं शहीद
बता दें इससे पहले छपरा निवासी बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज और सीवान के रहने वाले आर्मी जवान रामबाबू सिंह सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. नीतीश सरकार ने शहीद मो. इम्तियाज के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर 50 लाख रुपए, बेटे को सरकारी नौकरी समेत कई सुविधाओं का ऐलान किया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर में तैनात थे रामबाबू कुमार
वहीं रामबाबू की शादी पिछले साल दिसंबर 2024 में धनबाद में हुई थी. शादी के बाद वे होली में घर आए थे. इसके बाद उनके ससुर सुभाष चंद्र शर्मा, बेटी और दामाद को अपने घर धनबाद लेकर चले गए थे. 10 अप्रैल को छुट्टी समाप्त होने के बाद वह जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी पर लौट गए थे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Health News: 22 हजार नर्सों की बहाली जल्द, नर्सिंग क्षेत्र में ब्रांड बनेगा बिहार