11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Health News: 22 हजार नर्सों की बहाली जल्द, नर्सिंग क्षेत्र में ब्रांड बनेगा बिहार

Bihar Health News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में प्रदेश को ‘ब्रांड बिहार' के रूप में स्थापित करने की पूरी तैयारी चल रही है. बहुत जल्द राज्य में 22 हजार 89 नर्सों की बहाली की जाएगी.

Bihar Health News:  नर्सिंग के क्षेत्र में प्रदेश को ‘ब्रांड बिहार’ के रूप में स्थापित किया जायेगा. यह बातें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मिशन उन्नयन के माध्यम से नर्सिंग शिक्षा को न केवल वैश्विक मानकों तक ले जाया जायेगा, बल्कि बिहार को ”ब्रांड बिहार” के रूप में स्थापित किया जायेगा. नर्सिंग पेशेवर हमारे स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं. उनके कौशल को सशक्त करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है. फ्लोरेंस नाइटिंगेल से प्रेरित नर्सें हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

 22 हजार 89 नर्सों की बहाली जल्द

मंत्री पांडेय ने कहा कि राज्य में विभिन्न विभागों समेत स्वास्थ्य विभाग में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बहालियों की प्रक्रिया लगातार जारी है. मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं संकल्प की देन है कि प्रदेश के युवाओं एवं महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रोजगार सृजन के संकल्प को एक नया आयाम मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 22 हजार 89 नर्सों की बहाली जल्द होगी. 10 हजार 700 नई नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी है, जो फिलहाल किसी तकनीकी कारणों से लंबित है. जिसकी बहाली कर ली जाएगी.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें     

जल्द ही विश्वस्तरीय होंगी बिहार की नर्सिंग सेवाएं

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कि जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब हमारे नर्सों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर रोगियों की सेवा की. उन्होंने न केवल स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को सशक्त बनाया, बल्कि असंख्य लोगों के जीवन की रक्षा भी की. उन्होंने कहा कि बिहार की नर्सिंग सेवाएं बहुत जल्द विश्वस्तरीय होंगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बालू माफिया सावधान! डिप्टी सीएम ने किया बड़ा ऐलान

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel