22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में घुसकर किया हमला, मां की मौत, बेटी पीएमसीएच में इलाजरत

Nawada news. नगर थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्रनगर मुहल्ले में हुए एक सनसनीखेज मामले ने सबका दिल दहला दिया है. नकाबपोश दो-तीन बदमाशों ने एक घर में शनिवार की देर शाम दरवाजे खुलवाकर मां-बेटी पर ताबड़तोड़ धारदार चाकू और पेचकस से हमला कर दिया.

दुस्साहस. राजेंद्रनगर मुहल्ले में नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

ताबड़तोड़ चाकू मारकर मां-बेटी को किया लहूलुहान, मां की हुई मौत, बेटी गंभीर

परिजनों ने शव को समाहरणालय के पास सड़क पर रख कर लगायी न्याय की गुहार

लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, एसपी ने संभाली जांच की कमानफोटो- घर में जांच के लिए पहुंचे एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

नगर थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्रनगर मुहल्ले में हुए एक सनसनीखेज मामले ने सबका दिल दहला दिया है. नकाबपोश दो-तीन बदमाशों ने एक घर में शनिवार की देर शाम दरवाजे खुलवाकर मां-बेटी पर ताबड़तोड़ धारदार चाकू और पेचकस से हमला कर दिया. हमले में राजेंद्रनगर निवासी स्व रामवृक्ष पासवान की पत्नी 65 वर्षीया सावित्री देवी व पुत्री 27 वर्षीया प्रांजल पासवान बुरी तरह से जख्मी हो गयीं. ताबड़तोड़ हमला देख कर अपने छोटे बच्चे के साथ घर की बहू और शेष सदस्यों ने कमरे में बंद होकर किसी तरह अपनी जान बचायी. शोर-शराबा सुन सभी बदमाशों फरार हो गये. परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच, पटना भेज दिया गया. मां की पीएमसीएच में इलाज के दौरान में मौत हो गयी, जबकि बेटी जीवन-मौत के बीच संघर्षरत है.

मौत की खबर सुन आक्रोशित परिजनों ने शव को समाहरणालय गेट के पास रखकर घंटों जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और सदर एसडीपीओ वन हुलास कुमार ने समाहरणालय के पास परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. एसडीपीओ ने बताया है कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल से विभिन्न साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. उन्होंने लूटपाट और छेड़खानी मामले से साफ इन्कार किया है. अपराधियों तक पहुंचने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक झगड़े से इन्कार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, स्पष्ट रूप से अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बॉक्स

लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना

नवादा कार्यालय. जिले में इन दिनों लगातार आपराधिक वारदात हो रही है और पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में लगातार पिछड़ रही है. वारिसलीगंज, पकरीबरावां, काशीचक मारपीट मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव परिणाम आते ही वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में सिमरी गली स्थित एक व्यक्ति को लोहे की रॉड और अन्य धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. ठीक उसके दूसरे दिन काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव स्थित रोड पर बेलड़ गांव निवासी चाचा-भतीजे को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया. अब राजेंद्र नगर नवादा की घटना ने नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. शाम होते ही बड़ी वारदात देकर अपराधी आसानी से निकल गये और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. मृतका सावित्री देवी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है, जो झारखंड में नौकरी करते थे. पिता की मौत बाद एक मात्र पुत्र अनुकंपा पर झारखंड के धनबाद में नौकरी कर रहा है. चार पुत्रियों में से तीन अपने पति के साथ रह रही है. एक पुत्री जख्मी प्रांजल जो अपने मां के साथ रह रही थी, उसे एक छोटा बच्चा भी है. इन घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर रही है. पुलिस को शीघ्र ही कोई कारगर कदम उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel