महिला व पुत्रियों के साथ मारपीट व छिनतई, पुलिस जांच में जुटी प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुफल बिगहा गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. गांव की शांति देवी ने मुफ्फसिल थाने में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के पीयूष कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार, अजय कुमार, रवींद्र कुमार एवं नीरू देवी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़िता के अनुसार, घटना 25 अगस्त की शाम की है. आरोप है कि पहले बिजली ट्रांसफाॅर्मर की लाइन काट दी गयी और फिर दिनेश कुमार का बेटा पंकज कुमार चुपके से उनके घर में घुस गया. जैसे ही पीड़िता की पुत्री कमरे में गयी, वहां छिपा पंकज गमछा से मुंह दबाकर अश्लील हरकत करने लगा. विरोध व चीख-पुकार पर युवक किसी तरह फरार हो गया. घटना की शिकायत लेकर जब शांति देवी आरोपित के घर पहुंची, तो वहां उसके माता-पिता ने न केवल उल्टे अपशब्द कहे, बल्कि धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर शांति देवी के बेटे ने डीएम से शिकायत की थी. उसी का बदला लिया जा रहा है और आगे और भी अंजाम भुगतना होगा. आरोप है कि सभी आरोपित एकजुट होकर शांति देवी के घर धावा बोले और घर में घुसकर पीड़िता समेत उसकी पुत्रियों के साथ मारपीट, छेड़छाड़ और छिनतई की वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़िता ने 28 अगस्त को महिला थाने में भी आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूर उसने मुफ्फसिल थाना का दरवाजा खटखटाया. फिलहाल, पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

