9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजौली में धूमधाम से मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व

NAWADA NEWS.नगर पंचायत रजौली और प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की.

प्रतिनिधि, रजौली

नगर पंचायत रजौली और प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. सुबह से ही लोग पूजा की तैयारियों में जुट गये थे. मंदिरों और घरों में भगवान अनंत की प्रतिमाएं स्थापित की गयी और कथा का पाठ किया गया. पूजा के बाद लोगों ने अनंत सूत्र धारण किया और एक-दूसरे को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दीं. इस पावन पर्व पर कई स्थानों पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों ने दान-पुण्य भी किये. अनंत चतुर्दशी का यह पर्व भगवान गणेश के विसर्जन से भी जुड़ा है. हालांकि रजौली में गणेश पूजा का विशेष आयोजन नहीं होता है, फिर भी कई घरों में लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमाओं को श्रद्धापूर्वक विसर्जित किया. इस पर्व का महत्व बताते हुए पंडित मनोज पांडेय ने कहा, अनंत चतुर्दशी का व्रत और पूजा हमें भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की महिमा से परिचित कराती है. यह पर्व धैर्य और आस्था का प्रतीक है. जो लोग सच्चे मन से इस दिन भगवान अनंत की पूजा करते हैं, उनके सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में शांति आती है”.यह पर्व भक्तों के बीच एकता और भाईचारे का संदेश भी लेकर आया. लोगों का मानना है कि इस पूजा से जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामना करने की शक्ति मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel