21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा में आधुनिक टाउन हॉल के निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

NAWADA NEWS.नवादा जिले के लिए विकासोन्मुख पहल के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत नवादा टाउन हॉल नगर भवन के निर्माण प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है.

प्रतिनिधि, नवादा नगर

नवादा जिले के लिए विकासोन्मुख पहल के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत नवादा टाउन हॉल नगर भवन के निर्माण प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस परियोजना के लिए कुल 11 करोड़ 92 लाख 19897 की तकनीकी राशि अनुमोदित की है. डीएम रवि प्रकाश ने जानकारी दी कि इस भवन का निर्माण कार्य बुडको से कराया जायेगा. इ-टेंडरिंग प्रक्रिया के जरिये कार्य प्रारंभ किया जायेगा, ताकि निर्माण में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके. यह टाउन हॉल पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें बड़े पैमाने पर बैठकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शैक्षणिक गतिविधियों और प्रशासनिक आयोजनों के लिए हॉल व सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे. टाउन हॉल का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि यह जिले के लोगों की बहुआयामी आवश्यकताओं को पूरा कर सके.जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस टाउन हॉल का निर्माण न केवल लोगों को एक केंद्रीकृत स्थल उपलब्ध करायेगा, बल्कि यह जिले के सांस्कृतिक, सामाजिक और प्रशासनिक विकास को नयी दिशा देगा. यहाँ स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन सुगमता से किया जा सकेगा.बुधौल में प्रस्तावित अटल कला भवन के साथ-साथ नगर परिषद क्षेत्र में बनने वाला यह टाउन हॉल नवादा को नयी पहचान देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel