रजौली. थाना क्षेत्र के माल टोला निवासी एक युवक की मौत मंगलवार की दोपहर 3:30 बजे हार्ट से हो गयी. मृतक युवक की पहचान माल टोला निवासी रामप्रसाद साव के 36 वर्षीय पुत्र अभयकांत गुप्ता उर्फ नेपाली के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे दोपहर तक बिल्कुल ठीक-ठाक थे. अभयकांत अपने घर के पास बैठे ही थे, कि अचानक गर्मी लगने लगी. गर्मी के कारण उन्होंने अपना कपड़ा उतार दिया और परिजनों से कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है. इसी बीच वे बेहोश हो गये और कुर्सी से गिर पड़े. परिजनों ने एंबुलेंस को बुलाया और वे अभयकांत को अस्पताल ले गये. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ गुलाम अनीश ने बताया कि अभयकांत गुप्ता को परिजनों के सहयोग से स्ट्रेचर पर अस्पताल लाया था, जिसका स्वास्थ्य जांच करने पर बल्ड प्रेशर और पल्स बिल्कुल शून्य बता रहा था. अंततः स्वास्थ्य जांच के बाद अभयकांत को मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक ने कहा कि युवक की मौत संभवतः हार्ट अटैक से अस्पताल परिसर में पहुंचने से पूर्व हो चुकी थी. परिजनों को अभयकांत के मृत होने की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में रोने-बिलखने लगे. परिजनों ने बताया कि अभयकांत अपने पीछे अपनी पत्नी के अलावे दो छोटे बच्चों को पीछे छोड़ गये हैं. इस मौके पर समाजसेवी बंटी सिंह पीड़ित परिजनों को ढांढ़स दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

