नवादा कार्यालय.
बहुचर्चित पॉक्सो मामले में पटना हाइकोर्ट ने उम्रकैद की सजा काट रहे राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव समेत सभी छह आरोपितों को सभी आरोपों से बरी कर दिया. जस्टिस मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने राजवल्लभ यादव के साथ सुलेखा देवी, राधा देवी, संदीप सुमन, टूसी देवी और छोटी देवी की अपील पर सुनवाई पूरी कर सात मई 2025 को निर्णय सुरक्षित रखा था, जिसका फैसला गुरुवार को सुनाया गया. इधर, जैसे ही राजबल्लभ यादव की रिहाई की खबर नवादा जिले में पहुंची, समर्थकों में खुशी छा गयी. जगह-जगह मिठाइयां बांटी गयी. राजद से जुड़े नेताओं ने खुशी मनायी. जबकि पत्नी व विधायक विभा देवी, भतीजा व एमएलसी अशोक यादव आदि ने न्याय की जीत बताया. उन्होंने कहा कि हमें न्यायालय पर पूर्ण आस्था थी और न्याय ने यह साबित कर दिया कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

