प्रतिनिधि, नवादा नगर.
सावन माह की पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिले के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही भक्तगण जल, बेलपत्र, धतूरा और पुष्प लेकर मंदिरों की ओर निकल पड़े. मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की. शहर के प्रसिद्ध शोभनाथ मंदिर, साहेब कोठी शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. कई मंदिरों में सामूहिक हवन भी संपन्न हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. हवन के दौरान वातावरण मंत्रोच्चार और धुएं की पवित्र सुगंध से भक्ति भाव में डूब गया. सावन की पूर्णिमा का धार्मिक महत्व होने के कारण महिलाएं भी पारंपरिक परिधान पहनकर पूजा में सम्मिलित हुईं. उन्होंने व्रत रखकर शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल अर्पित किया. मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल रहा. प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानें सजी रहीं. मंदिर समितियों और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए थे. भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई और पेयजल की व्यवस्था की गई. पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा सुनिश्चित की गयी. सावन पूर्णिमा का यह पर्व धार्मिक आस्था, सामाजिक एकजुटता और भक्ति भावना का अनूठा संगम बन गया. जिसने शिवभक्तों के दिलों में अमिट छाप छोड़ दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

