सिरदला.
सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चमोथा गांव में छापेमारी कर 60 लीटर महुआ शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक दंपती को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान चमोथा गांव निवासी सुनील चौधरी व उनकी पत्नी आभा देवी के रूप में की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष संगीता कुमारी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त दोनों पति-पत्नी के विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार आरोपितों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद व्यवहार न्यायालय नवादा भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

