प्रतिनिधि, अकबरपुर
महिला बाल विकास निगम ने नये चेतना अभियान के तहत मध्य विद्यालय नेमदारगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के बाल विकास को बढ़ावा देना और समाज में बदलाव लाने के लिए जागरूकता फैलाना है. मध्य विद्यालय नेमदारगंज के प्रधानाध्यापक कुश कुमार ने इसके लिए महिला बाल विकास निगम के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, मातृभूमि हमारा देश है और इसमें माताओं को देवी का दर्जा मिला है. बिना माता के सृष्टि की कल्पना करना मूर्खता है. प्रधानाध्यापक ने कहा, लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. हमें नारी को सम्मान देना चाहिए. प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने कहा कि भेदभावपूर्ण सामाजिक, सांस्कृतिक या धार्मिक मानदंड और प्रथाएं महिलाओं और लड़कियों को हाशिए पर डालती हैं. जिला परियोजना प्रबंधक अनुग्रह प्रसाद ने इसे रोकने के लिए समुदाय के सभी सदस्यों को मिलकर काम करने का आह्वान किया. मौके पर रजनी कुमारी, सुषमा कुमारी, पौकज कुमार, नरेश प्रसाद, ओम प्रकाश राय,अजु कुमारी, प्रिया कुमारी मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

