21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज केमेस्ट्री कोचिंग का संचालक गिरफ्तार

नवादा : राज केमेस्ट्री कोिचंग के संचालक नवीन कुमार मेहता व वीडियो में मौजूद छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर िलया है़ एसपी विकास बर्मन ने बताया कि नवीन के मोबाइल को सर्विलाइंस पर रखा गया था़ उसी के आधार पर उसे नवादा बाइपास से पकड़ा गया़ उन्होंने बताया कि छात्रा की उम्र कम होने […]

नवादा : राज केमेस्ट्री कोिचंग के संचालक नवीन कुमार मेहता व वीडियो में मौजूद छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर िलया है़ एसपी विकास बर्मन ने बताया कि नवीन के मोबाइल को सर्विलाइंस पर रखा गया था़ उसी के आधार पर उसे नवादा बाइपास से पकड़ा गया़
उन्होंने बताया कि छात्रा की उम्र कम होने के कारण उसे बाल सुधार भेजा जायेगा़ उनके अनुसार नवादा आने के बाद नवीन कई बाहर फरार होने की फिराक में था़ इसी दौरान उसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि नवीन पर अपने ही कोचिंग संस्थान की एक छात्रा के साथ यौनशोषण करने का आरोप है. इस बाबत वीडियो भी वायरल हुआ है.
छात्रों ने शहर में निकाला आक्रोश मार्च
नवादा. रविवार को नवादा जिला छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा राज केमेस्ट्री के संचालक नवीन मेहता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के गांधी स्कूल से आक्रोश मार्च निकाला गया़ लोग भगत सिंह चौक, मेन रोड होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचे. मार्च का नेतृत्व पार्टी जिला महासचिव गुलशन सिंह उर्फ टुनटुन, छात्र लोजपा महासचिव पुष्कर व पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश ने किया. गुलशन कुमार ने कहा कि ऐसे शिक्षक जो कि गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का काम कर रहा है, ऐसे शिक्षक को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. मौके पर राकेश, दीपक, आशुतोष, बिट्टू, लक्की आदि थे़
नवादा : शहर के राज केमेस्ट्री कोचिंग के संचालक नवीन कुमार मेहता की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है. नवादा सहित विभिन्न जिलों में उसके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है़ सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त कोचिंग संचालक की आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कठोर कदम उठा रही है.
इस मामले में अभी पूरी जानकारी आनी बाकी है. उसके बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे कुकर्मी शिक्षक को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. गौरतलब हो कि नगर के न्यू एरिया मुहल्ला स्थित नटराज सिनेमा के समीप राज केमेस्ट्री कोचिंग संस्थान का संचालक नवीन कुमार मेहता के द्वारा अपने ही संस्थान के छात्रा के साथ यौनशोषण की वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गयी है.
इस घटना के विरोध में शहर के कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है़ शहरवासियों में इस कुकृत्य को लेकर काफी आक्रोश है.बताया जाता है कि कोचिंग संस्थान के संचालक
नवीन मेहता का यह पेशा हो गया था, पढ़ने वाली छात्राओं को अपने
झांसे में लेकर उनका यौन शोषण किया करता था. फिलवक्त पुलिस उसकी तलाश में चप्पे-चप्पे पर छापेमारी करने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें