मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की अंतर शाखा इंडोर खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
खेल से काम करने की बढ़ती क्षमता : महाप्रबंधक
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की अंतर शाखा इंडोर खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित 43 शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया हिस्सा आंबेडकर इंडोर स्टेडियम में हुआ आयोजन नवादा नगर : बैंकिंग लाइफ में फिट रहने के लिए खेलों से जुड़ कर रहना बहुत जरूरी है. खेलों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. खेल से […]
43 शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया हिस्सा
आंबेडकर इंडोर स्टेडियम में हुआ आयोजन
नवादा नगर : बैंकिंग लाइफ में फिट रहने के लिए खेलों से जुड़ कर रहना बहुत जरूरी है. खेलों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. खेल से काम करने की क्षमता बढ़ती है.ये बातें महाप्रबंधक संदीप मंगल ने आयोजित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अंतर शाखा इंडोर खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कहीं. महाप्रबंधक ने दीप जला कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. उन्होंने बैंककर्मियों व अधिकारियों के लिए आयोजित पांचवें जिलास्तरीय आयोजन में आये बैंककर्मियों का हौसला बढ़ाया तथा फिट रह कर स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ बैंक के लिए बेहतर करने का संकल्प दिलाया.
डॉ भीम राव आंबेडकर इंडोर स्टेडियम में खेले गये प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम व शतरंज के गेम कराये गये. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन, एकल अभिनय प्रस्तुति के साथ संगीत प्रतियोगिता भी हुई. नवादा क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 58 मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम को क्षेत्रीय अधिकारी शुवेंदु गुप्ता, वरीय प्रबंधक सुनील कुमार, संजय कुमार आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन वित्तीय सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन के पंकज धिर, सामान्य प्रशासन विभाग के खालीक अंसारी, कपिल प्रसाद, समन्वयक प्रभाकर कुमार आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
विजेता हुए पुरस्कृत
नवादा नगर : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की प्रतियोगिता में बैडमिंटन खिलाड़ी को क्रमश: प्रथम पुरस्कार धर्मराज कुमार, द्वितीय पुरस्कार अजय कुमार पांडेय व तृतीय पुरस्कार शनि कुमार को मिला. बैडमिंटन के सीनियर वर्ग में प्रथम कृष्णा प्रसाद, द्वितीय सुरेंद्र प्रसाद सिंह व तृतीय संजय कुमार, बैडमिंटन के महिला वर्ग में वंदना बघेल, नेहा गुप्ता को क्रमश: पहला व दूसरा इनाम मिला. कैरम बोर्ड में गोपाल कृष्ण झा को पहला, शहबाज अनवर को दूसरा व विजय कुमार को तीसरा स्थान मिला. शतरंज में रंजीत जायसवाल को पहला, संजय कुमार को दूसरा व निशु कुमार बरनवाल को तीसरा पुरस्कार मिला. एकल गायन में छाया कोड़े, शहबाज अनवर व चंदन गुप्ता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार जीता. टेबल टेनिस में मोहम्मद खालिक अनवर, अमर बेक, शनि कुमार ने पुरस्कार जीता. सभी विजेताओं को महाप्रबंधक शुवेंदु गुप्ता ने शिल्ड देकर पुरस्कृत किया. मौके पर बैडमिंटन संघ के सचिव प्रबल प्रताप, निर्णायक गुलशन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement