10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से बढ़ती है प्रतिस्पर्धा निखरती है प्रतिभा : रंजीत

मैच. हिसुआ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 15 दिनों तक बिहार व झारखंड की 16 टीमों में होंगे मुकाबले हिसुआ : खेल से प्रतिस्पर्धा की भावनाएं जगती हैं और प्रतिभा निखर कर सामने आती है. किशोर व युवाओं के लिए यह जरूरी है. खेलप्रेमी युवा कई मायनों में आगे रहते हैं. उनकी चुस्ती-फुर्ती उनके […]

मैच. हिसुआ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

15 दिनों तक बिहार व झारखंड की 16 टीमों में होंगे मुकाबले
हिसुआ : खेल से प्रतिस्पर्धा की भावनाएं जगती हैं और प्रतिभा निखर कर सामने आती है. किशोर व युवाओं के लिए यह जरूरी है. खेलप्रेमी युवा कई मायनों में आगे रहते हैं. उनकी चुस्ती-फुर्ती उनके जीवन की कामयाबी का आधार बन जाता है. ये बातें हिसुआ पूर्वी जिला पार्षद रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू ने मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत के मौके पर कहीं. हिसुआ के टीएस कॉलेज में हिसुआ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. अन्य अतिथि राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, काॅमरेड बालेश्वर प्रसाद, परमेंद्र कुमार यादव, मोहम्मद कासिम आदि ने भी युवाओं को प्रेरित किया.मैच का उद्घाटन जिला पार्षद ने फीता काट कर और बैटिंग करके की.
पहले मैच में नवादा की टीम विजयी पहला मैच आइसीसी क्रिकेट क्लब, झारखंड व टाइलेंटेड क्रिकेट क्लब, नवादा के बीच खेला गया. टॉस जीत कर झारखंड टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैंटिग करते हुए नवादा की टीम ने पांच विकेट पर 206 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य को पूरा करने में झारखंड की टीम असफल रही और 20वें ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 132 रन ही बनायी. इस तरह नवादा के टाइलेंटेड क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल कर ली. मैन ऑफ द मैच मनोज कुमार को दिया गया. मनोज ने 45 गेंदों पर 98 रन बनाये थे. अंपायरिंग का काम सुधीर कुमार व बुल्लू कुमार ने किया. आयोजन में प्रदीप कुमार पारो, मोहम्मद इबरार और बुल्लु आदि लगे हुए हैं. बेहतर कमेंटरी देने का काम अंजीत कुमार ने किया. टूर्नामेंट इसी मैदान में 15 दिनों तक होगा. टूर्नामेंट में बिहार और झारखंड की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें