Advertisement
”योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे”
नवादा : योजनाओं का लाभ सही समय पर समाज के सबसे नीचे की पंक्ति तक के लोगों तक पहुंचे इसे हर हाल में सुनिश्चित करायें. ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना व अन्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहीं. उन्होंने […]
नवादा : योजनाओं का लाभ सही समय पर समाज के सबसे नीचे की पंक्ति तक के लोगों तक पहुंचे इसे हर हाल में सुनिश्चित करायें. ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना व अन्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें.उन्होंने ग्रामीण विद्युतीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. मंत्री ने ग्रामीण विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में कार्य शुरू किया गया है, वहां उसे पूर्ण कराने के बाद ही दूसरे नये पंचायत को लें.
हर घर नल का जल की समीक्षा के क्रम में भी मंत्री ने कहा कि जिस वार्ड में योजना लें, उस वार्ड के सभी घरों में नल का जल पहुंचे, इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने शौचालय निर्माण घर का सम्मान निश्चय योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि जिले के जीविका की सभी महिला सदस्यों, सेविका-सहायिका, आशा, एएनएम, एमडीएम के रसोइया आदि के घरों में हर हाल में शौचालय बन जाना चाहिए. शौचालय निर्माण की समीक्षा के क्रम में डीएम मनोज कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर तक नेमदारगंज पंचायत व 10 जनवरी 2017 तक रेवरा जगदीशपुर और हड़िया पंचायत खुले में शौच से मुक्त पंचायत हो जायेगा. डीएम ने बताया कि जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक, जीएनएम स्कूल आदि के लिए भूमि का चयन हो गया है. रजौली अनुमंडल अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल का निर्माण कर लिया गया है.
शराबबंदी के बाद जिले में 828 छापेमारी व 360 गिरफ्तारी की गयी है, वहीं 50 व्यक्तियों के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. 10 व्यक्तियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया गया है. 53 टोलों को चिह्नित कर वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही वहां के लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने को कई कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि वैसे लोग जो पूर्व में शराब के व्यवसाय आदि करते थे, उन लोगों को रोजगार हेतु डेयरी पालन, मुरगी पालन व जीविका के द्वारा वैसे लोगों को चिह्नित कर जीविकोपार्जन के लिए अविलंब प्रयास किया जाये .इंदिरा आवास की समीक्षा के क्रम में प्रभारी मंत्री ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जिनको भी द्वितीय किस्त मिलना है, समीक्षा करके एक सप्ताह के अंदर हर हाल में उन्हें उपलब्ध करा दें, अन्यथा जीविका से जांच करवा कर वास्तविक लाभुकों को द्वितीय किस्त देने का कार्य किया जायेगा और संबंधित बीडीओ पर कार्रवाई भी की जायेगी.
मनरेगा की समीक्षा के क्रम में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक रोजगार बढ़ा कर गरीबों को काम दिलाना सुनिश्चित करें. उन्होंने हर हाल में मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन, उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, अपर समाहर्ता धीरेंद्र झा, सिविल सर्जन श्रीनाथ, निदेशक डीआरडीए वीणा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली शंभु शरण पांडेय, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement