Advertisement
पाठकों ने कहा : धन्यवाद प्रभात खबर
मकनपुर के प्रमोद को एलइडी, तो दौलतिया के कमलेश मांझी को मिला वैक्यूम क्लिनर नवादा नगर : प्रभात खबर के माॅनसून धमाका में सुबह से ही स्क्रैच कूपन निकलने के बाद खुशी से चमकते चेहरे देखने को मिला. दोपहर में अपनी बड़ी बहन व नन्ही भांजी के साथ पहुंची नीतू ने ड्रॉ के कूपन जैसे […]
मकनपुर के प्रमोद को एलइडी, तो दौलतिया के कमलेश मांझी को मिला वैक्यूम क्लिनर
नवादा नगर : प्रभात खबर के माॅनसून धमाका में सुबह से ही स्क्रैच कूपन निकलने के बाद खुशी से चमकते चेहरे देखने को मिला. दोपहर में अपनी बड़ी बहन व नन्ही भांजी के साथ पहुंची नीतू ने ड्रॉ के कूपन जैसे ही स्क्रैच किया, खुशी से उछल पड़ी. बड़ा सा फ्रीज का इनाम पाकर नीतू की खुशी देखते ही बन रहा था. माल गोदाम में भागवत प्रसाद नाजीर बाबू की बेटी नीतू घर में सबसे लक्की मानी जाती है. बड़ी बहन ने कहा कि आज भी नीतू के हाथों ने कमाल किया.
हम लोग रास्ते में फ्रीज मिलने की बात करते ही आ रहे थे. यहां आने के बाद सचमुच में हमें ही फ्रीज निकला है. नीतू ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रभात खबर पाठकों की मांगों पर हमेशा खरा उतरा है. लगातार इस प्रकार के इनामी प्रतियोगिता निकाली जानी चाहिए. इससे पाठकों के बीच अच्छा मैसेज जाता है.
शादी में आयेगा काम : नीतू की शादी होने वाली है. परिवार के लोगों ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा मिला यह फ्रिज नीतू को ही उपहार के रूप के देने के काम आ जायेगा. बेटी को देने के लिए फ्रिज खरीदा जाना था. इसकी कमी प्रभात खबर ने पूरी कर दी है. इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स के रूप में सिरदला के आनंदी प्रसाद को टोस्टर, मकनपुर के प्रमोद कुमार को एलइडी टीवी मिला. प्रमोद ने कहा कि धन्यवाद प्रभात खबर, दौलतिया गांव के कमलेश मांझी को वैक्यूम क्लिनर मिला, स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में यह गिफ्ट ज्यादा सहायक दिखेगा. बड़े इनाम जीतने वाले के चेहरे की खुशी अलग ही कहानी बयां कर रही थी.
हर हाथ में कुछ न कुछ प्रभात खबर द्वारा माॅनसून लक्की ड्रा कूपन द्वारा जीतने भी पाठकों द्वारा सभी कूपन भर कर जमा किया गया था. उन सब को कुछ ना कुछ इनाम दिया गया.
एक हजार से अधिक पाठकों द्वारा प्रभात खबर एजेंसी पटना बस स्टैंड डीपों में ड्रॉ का इनाम बांटा गया. सुबह 10 बजे के पहले से ही डीपो के पास पाठक अपने कूपन के साथ आ गये थे, जो लाइन में लग कर बाल्टी में रखे अपने मरजी के कूपन को स्क्रैच करने के बाद उसमें लिखे पुरस्कार के अनुसार इनाम पा रहे थे.
एक से बढ़ कर एक इनाम जीते
इनाम के रूप में हिसुआ के अनिल कुमार, वारिसलीगंज के संजीव कुमार, तुंगी के मोनी कुमारी, गोंदापुर के अशोक चौधरी, पटेल नगर के रामचरित्र प्रसाद, हिसुआ के भुवन कुमार को नन स्टिक पैन मिला, गांधी नगर की सुजाता सुप्रिया, वारिसलीगंज के दीना नाथ हलवाई, वारिसलीगंज के सौरभ कुमार को लैपटॉप बैग, श्यामा देवी, न्यू एरिया के राम विलास शर्मा व राणा रणजीत, वाजिदपुर के अभय कुमार, सिमरी के अभिराम कुमार शर्मा, वीआइपी कॉलनी के संजीव कुमार को डिजिटल घड़ी दिया गया. नरहट के आदित्य प्रसाद, मिर्जापुर के आशीष, राम नगर के राजीव नयन पांडेय, मालगोदाम के अंकित, हिसुआ के श्याम सुंदर को केसरॉल के साथ ही अंबेदकर नगर के सुमन कुमारी वर्मा को मिल्टन बोतल जैसे कई अन्य लोगों को एक से बढ़ कर एक इनाम मिले.
बाल्टी पाने वाले की खुशी भी कम नहीं : कूपन जमा करने के बाद हर किसी को इनाम देने की योजना का लाभ लेने वाले सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में भी कम खुशी नहीं थी. पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रभात खबर के पाठक रहे पार नवादा देवी स्थान के भगवान दास ने कहा कि प्रभात खबर के आलेख आदि बहुत ही अच्छा लगता है, जिस दिन प्रभात खबर पढ़ने को नहीं मिलता है लगता है दिन ही पूरा नहीं हुआ है. सांत्वना पुरस्कार के रूप के बहुत ही अच्छी क्वालिटी का बाल्टी दिया जा रहा था. शहर में लोगों के हाथों में एक जैसी बाल्टी देख कर कई लोग सोचते भी दिखे कि आखिर यह बाल्टी सबको मिल कहां रहा है.
प्रभात खबर के उपहार वितरण के लिए वितरण विभाग के अधिकारी सुजय भान सिंह, उदय नारायण ठाकुर, संजय कुमार, रोहित सिंह के साथ ही जिला मोडम कार्यालय के संपादकीय प्रभारी अजय कुमार, विशाल कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, बबलू कुमार, सोनू कुमार आदि भी उपहार वितरण में लगे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement