14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… और डॉली बन गयी प्रेरणास्रोत

बरियो निवासी को रहने का सही से ठिकाना नहीं, घर में बनाया शौचालय नारदीगज : संकल्प व दृढ़ निश्चय रख कर लक्ष्य पानेवाले व्यक्ति अपने मुकाम को पा लेते हैं, तब मंजिल खुद व खुद मिल जाती है.वह समाज के लिए नजीर बन जाता है. मानव जब जोर लगता है,पत्थर पानी बन जाता है. इस […]

बरियो निवासी को रहने का सही से ठिकाना नहीं, घर में बनाया शौचालय
नारदीगज : संकल्प व दृढ़ निश्चय रख कर लक्ष्य पानेवाले व्यक्ति अपने मुकाम को पा लेते हैं, तब मंजिल खुद व खुद मिल जाती है.वह समाज के लिए नजीर बन जाता है. मानव जब जोर लगता है,पत्थर पानी बन जाता है.
इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया ननौरा पंचायत के बरियो निवासी दंपती डॉली कुमारी व उसके पति नंदू कुमार ने. गरीबी का दंश को झेल रहे परिवार को जब अपना व परिवार के मान सम्मान का ख्याल आया तो उसने घर के अंदर ही खुद शौचालय बना कर एक इतिहास गढ़ लिया. इस दंपती को रहने का सही तरीका से घर नहीं भी नसीब नहीं है.
मात्र दो कमरे में अपने परिवार के साथ रहकर जीवन जी रहा है. दो छोटे-छोटे नौनिहाल के साथ रह रहा है. इसके अलावा कोई जमीन नहीं है. वह छोटे से घर में ही शौचालय का निर्माण कर लिया. अब वह उस मकान में अपने नौनिहाल के साथ कैसे रह पायेगा, यह भी एक सोचनीय विषय बनकर रह गया है. फिर भी वह परिवार खुश है.
कहते हैं,अब हमारे परिवार खुले में शौच नहीं जायेगा. अपने गांव व टोले के लोगो को भी खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगी. अपने अपने घरों में शौचालय निर्माण करने के लिए जागरूक भी करने का संकल्प लिया. घर में शौचालय बना है,तो क्या होगा, हमलोग किसी तरह रह कर गुजारा कर लेंगे. गर्व से डॉली कहती है कि सरकार नीतीश कुमार व डीएम मनोज कुमार, एसडीओ राजेश कुमार के साथ बीडीओ, जेएसएस साहब के साथ अन्य पदाधिकारी हमलोगों के गांव व टोला को स्वच्छ व स्वस्थ रहने के लिए अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिए जागरूक कर रहे हैं. उनलोगों से प्रेरणा मिला और अपने घर में शौचालय का निर्माण कर लिया. इसके लिए रुपये भी उपलब्ध करायी जा रही है.
तब हमलोग क्यों नहीं अपने घर में शौचालय का निर्माण कर परिवार का मान सम्मान की रक्षा की जाये. ऐसा उन्होंने लोहिया स्वच्छता योजना के तहत खुले में शौच से मुक्ति अभियान के तहत शौचालय का निर्माण किया. इस दंपती द्वारा किये गये कार्यों का जायजा बुधवार को बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, जेएएस दिनेश कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार, इंदिरा आवास सहायक अशोक कुमार आदि ने लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें