नवादा : पांच दिवसीय पोलियो अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय में डीएम ललन जी की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि इस अभियान में जो लोग भी जुड़े ईमानदारी पूर्वक जुड़ें. पोलियो अभियान में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों व सार्वजनिक क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना होगा. जिले में चार लाख 75 हजार के करीब बच्चों पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है.
डीएम ने कहा कि अभियान को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों में जागरूकता फैलायी जाये. पोलियो अभियान 23 से 27 फरवरी तक चलेगी. मौके पर सिविल सजर्न डॉ एमपी शर्मा, जिला प्रतिरक्षण प्रभारी डॉ अशोक कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ देवाशीष मजमुदार, यूनिसेफ के एसएमसी अभिमन्यु कुमार के अलावा सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी ब्लॉक हेल्थ मैनेजर व कई सीडीपीओ आदि शामिल थे.