18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय कला उत्सव में मेसकौर के नौ विद्यार्थी पुरस्कृत

NAWADA NEWS.जिलास्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव 2025 में चयनित मेसकौर प्रखंड की नौ बच्चियों व बच्चो को पुरस्कार दिया गया. कला उत्सव में प्रखंड के विद्यार्थियों ने जिले में 12 विभिन्न कला विधाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि, मेसकौर जिलास्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव 2025 में चयनित मेसकौर प्रखंड की नौ बच्चियों व बच्चो को पुरस्कार दिया गया. कला उत्सव में प्रखंड के विद्यार्थियों ने जिले में 12 विभिन्न कला विधाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि इस वर्ष उत्सव का थीम विकसित भारत- वर्ष 2047 था. इसमें विद्यार्थियों ने शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, भक्तिगीत, देशभक्ति गीत और सुगम संगीत की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दृश्य कला में विद्यार्थियों ने एकल चित्रकला, मूर्तिकला और व्यंग्य चित्र की झलक पेश की थी. वहीं स्वदेशी खिलौने-खेल और पारंपरिक कहानी वाचन कार्यक्रम का आकर्षण रहा. हाइस्कूल नदसेना की विद्यार्थी आंचल कुमारी, शास्त्रीय कथक एकल नृत्य, नदसेना स्कूल के ही विद्यार्थी मनीष कुमार, रितेश कुमार, नीतीश कुमार, सौरव कुमार ने नाटक, केशोराम इंटर विद्यालय के विद्यार्थी चंद्रशेखर कुमार, शिवराज कुमार, रिशुराज ने लोकगीत व हाइस्कूल अंकरी के विद्यार्थी विशाल चौधरी ने चित्रकारी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन सभी बच्चो को गुरुवार को प्रखंड स्थित बीआरसी में बीइओ संजय जायसवाल व सहवाजपुर सराय पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने परीक्षापयोगी पुस्तक व कलम देकर पुरस्कृत किया. बीइओ संजय जायसवाल ने बताया कि कला उत्सव का उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना और प्रोत्साहन देना है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप यह कार्यक्रम शिक्षा को अधिक समग्र और रचनात्मक बनाने में योगदान दे रहा है. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय उत्सव से पहले विद्यालय और प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिताएं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel