Advertisement
जनवरी से बालू होगा और महंगा
ठेकेदार ही तय कर पायेंगे बालू की उठाव दर नवादा सदर : जिले में बालू का उठाव नये साल से और भी महंगा हो जायेगा. वर्तमान दर से 20 प्रतिशत से अधिक रुपये बालू का उठाव करने वालों को चुकता करना पड़ेगा. जिले में बालू उत्खनन व ठेकेदार द्वारा लिए जा रहे रुपये के संबंध […]
ठेकेदार ही तय कर पायेंगे बालू की उठाव दर
नवादा सदर : जिले में बालू का उठाव नये साल से और भी महंगा हो जायेगा. वर्तमान दर से 20 प्रतिशत से अधिक रुपये बालू का उठाव करने वालों को चुकता करना पड़ेगा. जिले में बालू उत्खनन व ठेकेदार द्वारा लिए जा रहे रुपये के संबंध में उठ रहे विवाद पर विराम लग गया है.
पटना हाइ कोर्ट के दो सदस्यीय पीठ ने बिहार में बालू निकासी व इसके होनेवाले खर्च की 10 प्रतिशत राशि ठेकेदार द्वारा लिए जाने की बात कही है. इस आदेश के बाद बालू की कीमतों का निर्धारण बालू घाट के ठेकेदार द्वारा तय किया जायेगा. इस संबंध में नवादा जिले के घाटों के ठेकेदार जय माता दी इंटर प्राइजेज के गोपाल प्रसाद कहते हैं कि इस आदेश के बाद जिले में बालू का उठाव प्रति एक सौ सीएफटी 1250 रुपये लिए जा रहे हैं. बालू का उठाव करनेवाले लोगों से लिये जाने वाले पैसे की खनन विभाग का चालान दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि खनन विभाग के नियम के अनुसार,बालू का दर प्रति साल 20 प्रतिशत तक बढ़ेगा. एक जनवरी 2017 से बालू के उत्खनन पर लोगों को 20 प्रतिशत से अधिक रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. उन्होंने जिले के लोगों से इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement