दुकानदारों ने कहा, ग्राहकों के नहीं आने के कारण उठाया कदम
Advertisement
छापे के डर से सर्राफा दुकानें हुईं बंद
दुकानदारों ने कहा, ग्राहकों के नहीं आने के कारण उठाया कदम नवादा नगर : जिला मुख्यालय की सर्राफा दुकानें शनिवार को कुछ देर खुलने के बाद बंद हो गयी. बाजार में पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद किये जाने के बाद लोग-अपने रुपये के निवेश के लिए सोने-चांदी के जेवर व गोल्ड […]
नवादा नगर : जिला मुख्यालय की सर्राफा दुकानें शनिवार को कुछ देर खुलने के बाद बंद हो गयी. बाजार में पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद किये जाने के बाद लोग-अपने रुपये के निवेश के लिए सोने-चांदी के जेवर व गोल्ड खरीदने में कर रहे थे. कुछ दुकानदार इसका गलत तरीके से फायदा भी उठा रहे थे.
शनिवार को सोने-चांदी की दुकानों पर विभागीय छापेमारी की अफवाह के बाद एक एक कर बाजार की सारी दुकानें बंद हो गयीं. इस संबंध में दुकानदारों ने कहा कि बाजार में बड़े नोट बंद होने से खरीद-बिक्री पूरी तरह से ठप पड़ हुआ है. दुकान खुला रहने पर किसी पहचान के ग्राहक द्वारा खुदरा कराने या रुपये के लिए सामान को गिरवी रखने के लिए आ रहे हैं. इस कारण बड़ी परेशानी हो रही है. बने ग्राहक का काम नहीं होने से परेशानी बढ़ती है. इस कारण लोग स्वेच्छा से दुकानें बंद कर छुट्टी मना रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement