जिला पशुपालन विभाग के कार्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारी व अन्य.
Advertisement
बांझ दुधारू पशुओं के लिए मिलेगी मुफ्त दवा
जिला पशुपालन विभाग के कार्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारी व अन्य. नवादा कार्यालय : जिला पशुपालन विभाग के कार्यालय में गुरुवार को आगामी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन सहित एफएमडी वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला पशुपालन अधिकारी डॉ श्यामसुंदर प्रसाद ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में बांझ […]
नवादा कार्यालय : जिला पशुपालन विभाग के कार्यालय में गुरुवार को आगामी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन सहित एफएमडी वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला पशुपालन अधिकारी डॉ श्यामसुंदर प्रसाद ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में बांझ पशुओं के उपचार को लेकर दो नवंबर से प्रखंड पशु चिकित्सालयों में शिविर लगाये जायेंगे.
इसके तहत जानवरों का इलाज करके मुफ्त में दवा भी दी जायेगी. 16 नवंबर के बाद बकरी पशुपालकों के लिए खास शिविर आयोजित किया जाना है. बकरियों को पीपीआर बीमारी को लेकर वैक्सीनेशन की डोज दी जायेगी. इसके लिए निजी वैक्सीनेटर की मदद ली जानी हैं. साथ ही विगत पखवारे में मुंह व खुरपका बीमारी के लिए चले वैक्सीनेशन की समीक्षा की गयी. इसमें निजी वैक्सीनेटर के मानदेय को देने संबंधित कार्य पर चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement