यूपी, झारखंड, बंगाल से भी पहुंचते हैं श्रद्धालु
Advertisement
मड़ही मेले में मन्नतें मांगने वालों का लगा रहा तांता
यूपी, झारखंड, बंगाल से भी पहुंचते हैं श्रद्धालु लोगों ने वारसी भजन एवं कव्वाली का उठाया लुत्फ कौआकोल : कौआकोल के पांडेयगंगौट स्थित मड़ही में बुधवार को महंथ बाबा की वार्षिक पूजा के दौरान मन्नतें मांगने वालों का दिन भर तांता लगा रहा. पूजा के दूसरे दिन बुधवार को काफी भीड़ रही. इस अवसर पर […]
लोगों ने वारसी भजन एवं कव्वाली का उठाया लुत्फ
कौआकोल : कौआकोल के पांडेयगंगौट स्थित मड़ही में बुधवार को महंथ बाबा की वार्षिक पूजा के दौरान मन्नतें मांगने वालों का दिन भर तांता लगा रहा. पूजा के दूसरे दिन बुधवार को काफी भीड़ रही. इस अवसर पर आयोजित वारसी भजन एवं कव्वाली का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया़ पूजा के लिए एक तरफ मन्नत मांगने वाले जहां कतार में लगे रहे, वहीं मन्नत पूरी होने पर गछति चढ़ाने वाले भी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते खड़े दिखे. मड़ही के कर्ताधर्ता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कार्तिक मास के द्वितीया तथा तृतीया को महंथ बाबा की याद में आयोजित वार्षिक पूजा में सिर्फ बिहार ही नहीं यूपी, झारखंड, बंगाल आदि से भी काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने पहुंचते हैं.
पूजा के दौरान बाबा की समाधि को सबसे पहले पवित्र जल से स्नान कराया जाता है़ उसके बाद जनेऊ, कुरता, धोती, लंगोट भेंट कर मड़ही का ही सरकारी स्तर पर चादरपोशी किया जाता है़ इसके बाद देवाशरीफ से आये प्रसाद स्वरूप चादर समाधि पर चढ़ाये जाते हैं. तब सामान्य लोगों के द्वारा चादर चढ़ाने का सिलसिला शुरू होता है.
पूजा के दूसरे दिन मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालुओं द्वारा यहां पाठे की बलि देने की प्रथा भी है. यह बाद में प्रसादी के तौर पर सभी लोगों के बीच वितरित किया जाता है. वारसी भजन के लिए विख्यात श्रीदेव पांडेय का भजन तथा उपेंद्र शर्मा का नाल वादन सुनने तथा इनकी एक झलक पाने के लिए लोग आतुर दिखे. इस मौके पर स्वामी नारायण मोहन, डॉ साधु शरण, चंद्रशेखर कुमार नौसे सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement