सऊदी अरब में फंसे युवक का फोटो दिखाते परिजन.
Advertisement
सऊदी अरब में फंसे हैं पांच युवक, मदद की गुहार
सऊदी अरब में फंसे युवक का फोटो दिखाते परिजन. रोह : सऊदी अरब में तेल कंपनी बंद हो जाने के बाद रोह के राजा बिगहा गांव के पांच युवक अभी भी सऊदी अरब में फंसे हुए हैं. ये सभी सऊदी अरब के देहरान में एक तेल कंपनी में काम करते थे. 14 लोग सऊदी अरब […]
रोह : सऊदी अरब में तेल कंपनी बंद हो जाने के बाद रोह के राजा बिगहा गांव के पांच युवक अभी भी सऊदी अरब में फंसे हुए हैं. ये सभी सऊदी अरब के देहरान में एक तेल कंपनी में काम करते थे. 14 लोग सऊदी अरब के तेल कंपनी में कमाने गये थे. इसमें से 10 लोग सुरक्षित वतन लौट आये, लेकिन अभी भी पांच युवक सऊदी अरब में फंसे हुए हैं.
इनमें से चार युवक रोह के राजा बिगहा गांव के हैं. इनका नाम मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नौशाद आलम, आफताब आलम व शमशाद आलम है. सज्जाद आलम गोविंदपुर के बकसोती गांव का रहनेवाला है. इन सभी लोगों का पासपोर्ट तेल कंपनी के पास जब्त है. इन सभी के परिजनों ने बताया कि पांचों युवकों के पास खाने के लिए पैसे तक नहीं हैं. तेल कंपनी आठ महीनों से पैसे व पासपोर्ट नहीं दे रही है. इसके चलते वे सभी लोग वहां फंसे हैं. परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से इस दिशा में पहल करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement