पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक.
Advertisement
विजयादशमी उत्सव समाज में करता शक्ति का संचार
पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक. पहली बार फुलपैंट के ड्रेस में पथ संचलन में दिखे स्वयंसेवक नवादा नगर : विजयादशमी उत्सव समाज में शक्ति का संचार करने का काम करता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजया दशमी कार्यक्रम में उक्त बातें दक्षिण बिहार के प्रांत कार्यवाह विनेश प्रसाद ने कहीं . आरएसएस द्वारा संघ के […]
पहली बार फुलपैंट के ड्रेस में पथ संचलन में दिखे स्वयंसेवक
नवादा नगर : विजयादशमी उत्सव समाज में शक्ति का संचार करने का काम करता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजया दशमी कार्यक्रम में उक्त बातें दक्षिण बिहार के प्रांत कार्यवाह विनेश प्रसाद ने कहीं . आरएसएस द्वारा संघ के 91 वां स्थापना दिवस सह विजया दशमी कार्यक्रम के अवसर पर संघ कार्यालय मे शस्त्र पूजन के साथ ही पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया. पथ संचलन में पूरे गणवेश के साथ स्वयंसेवकों का अनुशासन के साथ बाजार में निकाला गया संचलन गजब का शमां बांध रहा था. पहली बार नये ड्रेस लागू होने के बाद फुल पैंट में स्वयंसेवक पथ संचलन में शामिल हुए.
नगर के सोनारपट्टी, पार नवादा गया रोड, काली चौक, विजय बाजार, गोला रोड से होकर यह पथ संचलन निकला. पथ संचलन के बाद आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाह विनेश प्रसाद ने कहा कि विजया दशमी का बड़ा ही खास महत्व है. मां दुर्गा के साथ ही इसी दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. विजया दशमी के महत्व को बताने के साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे विश्व भारत की ओर आशा की निगाह से देख रहा है.
हिंदुत्व के मार्ग पर चल कर ही विश्व बंधुत्व को बढ़ावा दिया जा सकता है. विनेश जी ने कहा कि सेना द्वारा दुश्मन देश मे घुसकर किये गये सर्जीकल स्ट्राइक के बाद जिस प्रकार से कुछ नेताओं द्वारा बद जुबानी की जा रही है, इसका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए. देश के विरुद्ध राजनीति कर राष्ट्र नीति को बेचने वालों को सबक सिखाने का संकल्प विजया दशमी कार्यक्रम में लिया जाना चाहिए. मौके पर जिला प्रचार प्रमुख दयानंद गुप्ता, जिला कार्यवाह प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, मधुसुदन प्रसाद, सतीश कुमार, कुंदन चंचल, उमा शंकर, वीरेंद्र कुमार, राधेश्याम चौधरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement