नवादा सदर : दुर्गापूजा के मौके पर शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने पूजा का मजा किरकिरा कर दिया है. विभिन्न पूजा पंडालों द्वारा किये गये सजावट व तैयारी बारिश के कारण फीकी हो गयी है. कई स्थानों पर बरसात का पानी जमा हो गया है. दुकानदारों द्वारा पूजा मेला को लेकर की गयी तैयारी पर पानी फिरने से उनकी हलक सूख रहे हैं.
लोगों द्वारा मेला घूमने जाने की हो रही तैयारी कही फीका न पड़ जाये, यही सोच कर लोग परेशान हैं. हालांकि प्रशासन व पूजा समितियों द्वारा काफी तैयारी पहले से की जा चुकी है. शहर के थाना रोड में वार्ड पार्षद कैलाश यादव के प्रयास से सड़क पर बने गड्ढों की भराई से लोगों को इस बरसात में कुछ राहत मिली है.
शनिवार को विभिन्न पंडालों में मां दुर्गा का पट खुलते ही लोगों द्वारा पूजा पाठ व महिलाओं द्वारा गोद भरने का रस्म किया जाना है. ठेला पर फल व नारियल बेचने वाले भी बारिश के कारण काफी मायूस हैं. हर छोटे बड़े दुकानदार भगवान से बारिश नहीं होने की मन्नतें मांग रहे हैं.