Advertisement
पूजा में असुविधा पर मिलेगी सहायता
बजरंग दल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर सप्तमी को शहर में भव्य बाइक जुलूस नवादा कार्यालय. शक्तिपर्व दशहरा के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व युवा इकाई बजरंग दल ने मेला प्रबंधन में सहभागिता निभाते हुए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं. विगत वर्षों में भक्तों की व्यापक भीड़ को देखते […]
बजरंग दल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सप्तमी को शहर में भव्य बाइक जुलूस
नवादा कार्यालय. शक्तिपर्व दशहरा के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व युवा इकाई बजरंग दल ने मेला प्रबंधन में सहभागिता निभाते हुए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं. विगत वर्षों में भक्तों की व्यापक भीड़ को देखते हुए सेवा शिविर आयोजित किये जाते रहे हैं. इस वर्ष भी दो दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया हैं.
विहिप के कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को मेला घूमने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने पर तत्काल सुविधा दी जायेगी. बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जित्तू ने बताया कि शिविर में मुफ्त प्राथमिक चिकित्सा, दवा, शुद्ध पेयजल के साथ खोये बच्चों व परिवारों को मिलाने का काम किया जायेगा. आठ अक्तूबर सप्तमी तिथि को युवा बजरंगी शहर भर में बाइक जुलूस निकालेंगे. इस बार इससे जुड़े स्वयंसेवक चीन की बनी वस्तुओं का बहिष्कार करके स्वदेशी आंदोलन का प्रचार करेंगे. इस दौरान जिला सह संयोजक राणा अभिषेक, राजा बजरंगी, मीडिया प्रवक्ता पवन प्रताप, जित्तू स्वर्णकार, विनय भाई ठाकरे, सचिन, रोशन, पप्पू, चंदन, उजीत, शत्रुघ्न सहित बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे. बजरंग दल का हेल्पलाइन नंबर : 9386131440, 9122105012, 943042276, 9631957621, 9771960663, 9572152196 है़
प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप
गोविंदपुर. दुर्गापूजा को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गयी है. मंदिर व पंडालों में पूजा-अर्चना को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान जय माता दी के जयघोष से पूरा शहर गूंज रहा है. शहर भक्ति के माहौल में बदल गया है. शारदीय नवरात्र को लेकर मां की प्रतिमा व पंडालों को कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है. दुर्गा मां की चलंत प्रतिमा को कारीगरों ने दिन रात की कड़ी मेहनत कर अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement