नवादा सदर : रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर जदयू द्वारा आयोजित शराब मुक्त समाज बनाने के संकल्प के दौरान प्रखंडों व पंचायत स्तर पर भी प्रभात फेरी निकाली गयी. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर के मिर्ज़ापुर मुहल्ले से शराब मुक्त समाज बनाने के लिए जन जागरण व प्रभात फेरी निकाली गयी.
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के शराब मुक्त समाज का संकल्प को सफल बनाना है. इस मौके पर अवधेश कुशवाहा, राजीव रंजन, संतोष कुमार सिन्हा, विनोद चौधरी, तन्ने पठान, कौशल कुमार यादव, रवि रंजन, बंटी सिंह, पंकज कुमार व अन्य मौजूद थे़