10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध पार्किंग में पकड़ाये 25 इ-रिक्शा

थाना परिसर में लगा जब्त इ-रिक्शा. नवादा सदर : शहर में परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाये गये अभियान में 25 इ-रिक्शा को जब्त किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि शहर के प्रसाद बिगहा मुहल्ले में अवैध रूप से पार्किंग कर यात्रियों को बैठाने का काम इ-रिक्शा […]

थाना परिसर में लगा जब्त इ-रिक्शा.

नवादा सदर : शहर में परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाये गये अभियान में 25 इ-रिक्शा को जब्त किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि शहर के प्रसाद बिगहा मुहल्ले में अवैध रूप से पार्किंग कर यात्रियों को बैठाने का काम इ-रिक्शा चालकों द्वारा किया जा रहा था. ऐसे रिक्शा चालक परिवहन विभाग से रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराये हैं.
इसके कारण भविष्य में होने वाली किसी घटना पर इ-रिक्शा को चिह्नित करना मुश्किल हो जायेगा. ऐसे रिक्शा चालकों को निबंधन के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस लेना जरूरी होगा. जब्त सभी इ- रिक्शा को नगर थाने में लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें