21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट के पंडाल का होगा प्रतिरूप

पंडाल के निर्माण पर 3 लाख 80 हजार रुपये हो रहे खर्च लगभग 250 कारीगर लगेंगे निर्माण में पूजा के दौरान होंगे सीसीटीवी कैमरे व 10 वॉलेंटियर नवादा : नगर के भगत सिंह क्लब की दुर्गा पूजा समिति ने दशहरा को लेकर व्यापक तैयारियां की है. पंडाल व माता की प्रतिमा को आकर्षक बनाने के […]

पंडाल के निर्माण पर 3 लाख 80 हजार रुपये हो रहे खर्च
लगभग 250 कारीगर लगेंगे निर्माण में
पूजा के दौरान होंगे सीसीटीवी कैमरे व 10 वॉलेंटियर
नवादा : नगर के भगत सिंह क्लब की दुर्गा पूजा समिति ने दशहरा को लेकर व्यापक तैयारियां की है. पंडाल व माता की प्रतिमा को आकर्षक बनाने के लिए कमेटी के लोग पूरी तन्मयता के साथ जुटे हैं. समिति के उपाध्यक्ष राम प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार क्लब ने वर्ष 2015 में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में बने पंडाल का प्रतिरूप बन रहा है. इसमें जुटे कारीगरों का कारीगरी लोगों को लुभायेगा. बेहद ही खुबसूरत व भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही दशहरा पूजा को यादगार बनाने के लोग श्रद्धा के साथ पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
2500 वर्ग फुट में पंडाल कराया जा रहा निर्माण : पंडाल के निर्माण पर इस बार 3 लाख 80 हजार रुपये खर्च किये जाने हैं. इसके लिये लगभग 250 कारीगर लगेंगे. बताया जाता है कि 10-12 कारीगरों की टीम पूरे लगन के साथ इस निर्माण में जुटे हैं. बांस, बल्ला व कपड़ों से तैयार हो रहा पंडाल बेहद की खूबसूरत बनाया जाना है. लगभग 2500 वर्ग फुट में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्यों की माॅनीटरिंग के लिए समिति ने एक कमेटी का गठन कर रखा है. इसमें युवाओं का बड़ी महती भूमिका दिख रही है.
निकलेगी भव्य कलशयात्रा : समिति के अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि नवरात्र की शुरुआत में कलशयात्रा बड़े ही व्यापक तरीके से निकाले जाते हैं. महिला सिंगर के साथ आर्केष्ट्रा के कलाकारों की पूरी टीम होती है. पूरे उत्साह व पूरी श्रद्धा के साथ समिति के लोग नगर के सूर्य मंदिर, मिरजापुर के समीप खुरी नदी से कलश लेकर पूजा मंडप तक आते हैं. इस दौरान नौवीं को हलवा व खीर का प्रसाद वितरण भी होता है. इसी दिन कन्या पूजन व भोज भी कराया जाता है.
सुरक्षा पर रहेगी पैनी नजर : दशहरा पूजा के दौरान लगनेवाले मेला में लोगों को सुरक्षा व सुविधा देने के लिये क्लब ने बेहतर तैयारी की है. पंडाल के आसपास लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा 10 वॉलेंटियर भी होंगे,जो लोगों की सुविधा का खास ख्याल करेंगे. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. शांति व सहजता के साथ माता का दर्शन कर सकें. वाॅलेंटियर इसका पूरा ख्याल करेंगे. मेले के दौरान वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी.
बिजली का तार बना है व्यवधान: बन रहे पंडाल के पास से गुजरा 11 हजार वाट का बिजली तार लोगों की चिंता बढ़ा रही है. समिति के सचिव संचय कुमार ने कहा कि हम सबों ने इसे स्थायी रूप से हटाने की मांग की है. यह बिजली का तार हर साल लोगों को परेशान करता है. इससे खतरे की आशंका भी बनी रहती है.
मंडप के पीछे बन रहा मंदिर : पूजा मंडप के पीछे एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण भी कराया जा रहा है. इसपर लगभग छह लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. उपाध्यक्ष ने कहा कि पूजा के दौरान बची राशि को मंदिर में लगाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें