14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी

चुनाव. पकरीबरावां के 272 व काशीचक के 112 मतदान केंद्रों पर वोटिंग कल चौथे चरण का पंचायत चुनाव शुक्रवार को पकरीबरावां व काशीचक प्रखंड की 23 पंचायतों में होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं. डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव कराने […]

चुनाव. पकरीबरावां के 272 व काशीचक के 112 मतदान केंद्रों पर वोटिंग कल
चौथे चरण का पंचायत चुनाव शुक्रवार को पकरीबरावां व काशीचक प्रखंड की 23 पंचायतों में होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं. डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव कराने का निर्देश दिया है. चुनाव के लिए बॉर्डर सील कर विभिन्न स्थानों पर जांच दल तैनात किये गये हैं. पकरीबरावां के 272 व काशीचक के 112 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे.
नवादा(नगर) : पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं. जातिय हिंसा की पहचान रखने वाले पकरीबरावां व काशीचक की विभिन्न पंचायतों में यह चुनाव होना है. इसको लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिये हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन ने पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये हैं. जिले के नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराने के बाद जिला प्रशासन नये जोश के साथ बची हुए पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने को लेकर तत्पर दिख रहा है.
चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल, पीसीसीपी व क्यूआरटी स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बनायी गयी है. साथ ही चुनाव के एक दिन पूर्व से ही क्षेत्र के सभी सीमाओं को सील करने के साथ ही लगातार जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. चुनाव प्रक्रिया को बेहतर तरीके से संपन्न कराने को लेकर सदर एसडीओ राजेश कुमार, पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह, रजौली एसडीओ शंभू शरण पांडेय, नवादा एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय को विशेष रूप से सुपर जोनल का प्रभार दिया गया है.
पकरीबरावां व काशीचक के 18 स्थानों पर बनी जांच चौकी : पककरीबरावां व काशीचक के 18 विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच चौकी बनायी गयी हैं, जहां पुलिस पदाधिकारी के साथ ही दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जातिय हिंसा के लिए बदनाम रहे इन प्रखंडों में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश करने में लगा है.
इसके मद्देनजर पकरीबरावां के कचना मोड़, चातर मोड़, ज्यूरी, पड़रिया, धमौल थाना के पास व रेहुआ और काशीचक के बिरनावां, चंडीनावां पुल, डेढगांव बेनीपुर के पास, भट्ठा, सुभानपुर, डिहरी पुल, कस्तूरी बिगहा, शाहपुर, भेड़िया, नेपुरा मोड़, सरकट्टी, ब्हरीबिगहा व पार्वती आदि स्थानों पर जांच चौकी बनायी गयी हैं. इन जगहों से गुजरनेवाली गाड़ियों की पूरी तरह से जांच के बाद ही आगे जाने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें