Advertisement
उपद्रवी तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
नवादा (कार्यालय) : जिला प्रशासन ने 6 मई को होने वाले चतुर्थ चरण के पंचायत निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पकरीबरावां तथा काशीचक प्रखंड में मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे अपराह्न तक होगा. गड़बड़ी करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा.शांतिभंग करने वाले […]
नवादा (कार्यालय) : जिला प्रशासन ने 6 मई को होने वाले चतुर्थ चरण के पंचायत निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पकरीबरावां तथा काशीचक प्रखंड में मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे अपराह्न तक होगा.
गड़बड़ी करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा.शांतिभंग करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. डीएम मनोज कुमार एवं एसपी विकास वर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत 6 मई को पकरीबरावॉ एवं काशीचक प्रखंड में होने वाले मतदान को लेकर 5 स्तरीय सुरक्षा चक्र के तहत दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया है. सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर, गस्ती दल एवं क्यूआरटी में तेज तरार व दक्ष पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
उन्होंने कहा कि सभी दंडाधिकारियों को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर उसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी और जिला नियंत्रण कक्ष को अनिवार्य रूप से देना होगा. सभी दंडाधिकारी मतदान का प्रतिशत महिला/पुरुष के प्रतिशत के साथ दो-दो घंटे बाद जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे. किसी भी प्रकार की शिकायत या घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नबंर 06324-217710 पर दी जा सकती है. प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष पकरीबरावां में किसी भी घटना या शिकायत से संबंधित सूचना दूरभाष नंबर 06325-228464 पर दी जा सकती है.काशीचक प्रखंड के लिए मोबाइल नंबर 9304835170 पर सूचना दी जा सकती है.
स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी सेक्टर जोनल पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन करते रहेंगे. पकरीबरावां एवं काषीचक प्रखंड के 18 महत्वपूर्ण स्थानों पर वाहन जांच हेतु चेक पोस्ट बनाये गए हैं. दोनों प्रखंडों के 12 महत्वपूर्ण स्थानों पर बॉर्डर सीलिंग किया गया है. सुपर जोनल में 2, जोनल में 9 व सेक्टर में 56 दंडाधिकारी एवं उतनी ही संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष काम करना शुरू कर दिया है.
दोनों प्रखंडों के मतदान प्रक्रिया के पल-पल की जानकारी ले रही है. मतदान के दिन धारा 144 के अन्तर्गत दोनों प्रखंडों के सभी मतदान केंद्रों के 200 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष में वज्रवाहन, अग्निशमन दस्ता, जीवन रक्षक दवाइयों व एंबुलेंस के साथ चिकित्सक दल की तैनाती किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए की गयी है. काशीचक प्रखंड में 5 मई को सुबह 10 बजे प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग डीएम और एसपी के द्वारा की जायेगी. पकरीबरावां प्रखंड में एक बजे अपराह्न में संयुक्त ब्रीफिंग होगी.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
पकरीबरावां . कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद दिखाई पड़ रही है.थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं सीओ राजेश रंजन ने बताया कि बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है. सीओ ने बताया कि चुनाव में 37 सेक्टर पदाधिकारी व 74 पैट्रोलिंग पार्टियों को लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement