Advertisement
गरमी के बावजूद महिलाओं ने दिखाया उत्साह
पंचायत चुनाव. तीसरे चरण में रोह व कौआकोल प्रखंडों में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी रहे सक्रिय नवादा/रोह/कौआकोल : सोमवार को कौआकोल व रोह प्रखंडों की पंचायतों में हुए चुनाव में प्रशासनिक तैयारियां साफ तौर पर देखने को मिली. रोह की 14 पंचायतों व कौआकोल की 15 पंचायतों में […]
पंचायत चुनाव. तीसरे चरण में रोह व कौआकोल प्रखंडों में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न
डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी रहे सक्रिय
नवादा/रोह/कौआकोल : सोमवार को कौआकोल व रोह प्रखंडों की पंचायतों में हुए चुनाव में प्रशासनिक तैयारियां साफ तौर पर देखने को मिली. रोह की 14 पंचायतों व कौआकोल की 15 पंचायतों में चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न होगा. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार रही.
गरमी के बाद भी महिलाओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन पूरे चुनाव तैयारियों की लगातार मॉनीटरिंग करते दिखे. जिला के अन्य वरीय अधिकारी भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते दिखे. सोमवार को हुए मतदान में नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखंड की पंचायतों में भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने की सूचना मिल रही है. बुलेट पर बैलेट की जीत के रूप में पंचायत चुनाव को तीसरे चरण में देखा जा रहा है.
पिछले दो चरणों के मुकाबले में तीसरे चरण में मारपीट व बूथ कब्जा की शिकायतें कम देखने को मिली. जिला प्रशासन पिछले चरण के चुनाव से सबक लेते हुए हर बूथों की सघन पेट्रोलिंग व्यवस्था व पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे. उसी का असर है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद तत्काल अधिकारी पहुंच कर मामले को शांत करते दिखे.
कौआकोल की कई पंचायत पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है. बावजूद मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी आस्था ताते हुए वोट की ताकत दिखलायी.सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली.
जिले के कौआकोल व रोह प्रखंडों में सोमवार को हुए मतदान के दौरान नक्सल प्रभावित वैसे अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिली, जहां नक्सलियों ने मतदान बहिष्कार करने की घोषणा की थी. नक्सल प्रभावित महुडर, लालपुर, महुलिया टांड़ सहित कई पंचायतों में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. हालांकि प्रशासन की ओर से ऐसे सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे. नक्सलियों की घोषणा का असर मतदाताओं पर नहीं पड़ा. बैलेट के आगे बुलेट फीका पड़ गया.
अपने-अपने क्षेत्रों में नये जनप्रतिनिधि का चयन करने को लेकर मतदाताओं ने उत्सुकता शाम तीन बजे तक बनी रही. रोह प्रखंड के पहाड़ी व नक्सली क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. रोह बाजार में बनाये गये कई मतदान केंद्रों पर कड़ी धूप के बाद भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. महिलाओं की संख्या भी मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी देखने को मिली. गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित कौआकोल व रोह में मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती के समान बन गया था. सुरक्षा की सख्त व्यवस्था के साथ ही लोगों में भय मुक्त मतदान के प्रति जागरूकता लाकर ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का काम प्रशासन की ओर से किया गया.
पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का दिखा जाल : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर डीएम व एसपी के अलावे अन्य वरीय अधिकारी सक्रियता पूर्वक विभिन्न स्थानों पर अपनी भूमिका अदा करते दिखे.
पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. इसमें सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी पेट्रोलिंग पार्टी व क्यूआरटी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. सदर एसडीओ राजेश कुमार व रजौली एसडीपीओ उपेंद्र यादव की कमान संभाले हुए थे. वहीं रजौली एसडीओ शंभु शरण पांडेय व नवादा एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय आदि सक्रियता पूर्वक बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सजग दिखे.
कंट्रोल रूम रहा सक्रिय : जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड मुख्यालयों में भी कंट्रोल रूम सक्रिय रहा. डीपीआरओ परिमल कुमार व उपनिर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा के नेतृत्व में कंट्रोल रूम सक्रियता पूर्वक काम करता दिखा. टेलीफोन व मोबाइल पर लगातार सूचनाएं मिल रही थी. अधिकारी व कर्मचारी प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तत्काल संबंधित क्षेत्रों के सेक्टर व पेट्रोलिंग पार्टी को सूचनाएं पहुंचा रहे थे.
ताकि तत्काल घटना को रोका जा सके. सुबह में कंट्रोल रूम द्वारा विभिन्न बूथों से वोटिंग शुरू होने की जानकारी भी लेते दिखे. वरीय उपसमाहर्ता व आपदा प्रबंधन के प्रभारी वीणा प्रसाद सहित कई अन्य अधिकारी कंट्रोल रूम में चुनाव संबंधित सूचनाओं को सक्रियता पूर्वक संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाते दिखे. कंट्रोल रूम में अतिरिक्त सुरक्षा बल के अलावे दमकल व एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम भी मौजूद दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement