Advertisement
चुनाव प्रचार में प्रत्याशी झोंक रहे ताकत
जिप प्रत्याशी मनीला के लिए विधायक ने मांगे वोट पकरीबरावां : जिला पर्षद पूर्वी क्षेत्र की प्रत्याशी मनीला देवी के चुनाव मैदान में आने से एक बार पुन: पंचायत चुनाव में रंग आ गया है. मनीला देवी स्वयं अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव का दौरा कर लोगों से सीधा संपर्क बनाकर मत मांग रही है. […]
जिप प्रत्याशी मनीला के लिए विधायक ने मांगे वोट
पकरीबरावां : जिला पर्षद पूर्वी क्षेत्र की प्रत्याशी मनीला देवी के चुनाव मैदान में आने से एक बार पुन: पंचायत चुनाव में रंग आ गया है. मनीला देवी स्वयं अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव का दौरा कर लोगों से सीधा संपर्क बनाकर मत मांग रही है. उनके पति राम प्रवेश कुमार भी जीत पक्की करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
जिप प्रत्याशी की जीत पक्की करने लिये वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी भी धुआंधार संपर्क अभियान में शामिल होकर मनीला देवी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं. उन्होंने कई गांवों का दौरा कर लोगों से उनकी समस्या को दूर करने वाली मनीला के हाथ को मजबूत करने के लिए लेडीज पर्स पर अपना मत देने की अपील की.
मनीता को वोट देने की अपील
पकरीबरावां : पकरीबरावां दक्षिणी की पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मनीता कुमारी को युवा होने का अपार समर्थण प्राप्त हो रहा है. हर किसी के जुबान पर युवा होने की चर्चा है. हर किसी का मानना है कि युवा वर्ग भावी पीढ़ी हैं. उनसे ही पंचायत का विकास संभव है.
इधर प्रत्याशी के पक्ष में दीपु कुमार साव भी जनसंपर्क अभियान में कोई कोताही नहीं बरत रहे. दीपु साव ने बताया कि उन्हें अपने पंचायत के लोगों का प्यार मिल रहा है युवा वर्ग व अन्य सभी वर्गों का भी अपार समर्थन प्राप्त है. कड़ी धूप में भी उन्होंने बाजपुर, पकरी, पकरीबरावां मुख्य बाजार, दरगाह मोहल्ला सहित कई वार्ड का दौरा कर मनीता देवी के पक्ष में मत देने की अपील की.
मुखिया का चुनाव त्रिकोणीय
पकरीबरावां : पकरीबरावां दक्षिणी में मुखिया का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. निवर्तमान उपप्रमुख मनोज कुमार की पत्नी सुशीला देवी के मैदान में टीके रहने से पंचायत चुनाव रोमांचक होने का आसार अब और ज्यादा हो गया है. दक्षिणी से ही निवर्तमान पंस सदस्य फारूख आजम की बहन आइषा खान भी चुनाव मैदान में हैं, जिससे चुनाव त्रिकोणीय होने के आसर हैं.
दूसरी ओर दक्षिणी पंचायत से ही वर्तमान पैक्स अध्यक्ष धर्मचंद प्रसाद की पत्नी भी लगातार जनसंपर्क में हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपार समर्थन जनता का मिल रहा है. फारूख आजम ने जनसंपर्क के दौरान मोती की माला पर वोट मांगा. धर्मचंद प्रसाद ने कैरमबोर्ड छाप पर तो मनोज कुमार ने कार छाप पर जनता सेवोट मांगे.
विकास के लिए मांग रहे वोट
धमौल. धमौल पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी संजय प्रसाद ने अपने सर्मथकों के साथ पंचायत के कई गांव का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की़ इस दौरान वे धमौल, अंजुनार, नीजाय, श्यामदेव सहित कई गांवों का दौरा कर पंचायत विकास के लिए मतदाताओं से नेक टाई छाप पर वोट देने की अपील की.
उन्होंने बताया कि मुझे युवा वर्ग के लोगों का अपार सहयोग मिल रहा है. यदि जनता का स्नेह मुझे मिलता है तो अपने वादे पर खरा उतरूंगा़ मुखिया बनते ही पंचायत का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी़ इसके अलावे पूरे बाजार में वाटर सप्लाइ, श्यामदेव गांव के नाटी नदी में छिलका का निर्माण, पंचायत भवन बनवाना, खेल मैदान का निर्माण करना सहित कई अन्य आश्वासन मतदाताओं को दिये.
शालु वर्मा ने किया संपर्क
पकरीबरावां. सोमवार को ढोढ़ा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शालु वर्मा ने अपने सर्मथकों के साथ पंचायत के ढोढ़ा, रेवार गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें लोगों से पुल छाप पर मोहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की़ उन्होंने बताया कि जोगीया बांध पर डैम बनवाना, रेफरल अस्पताल बनवाना , धरहरा गांव में उर्दू विद्यालय का निर्माण कराना, भयमुक्त समाज का स्थापना कराने जैसे कई आश्वासन लोगों को दिया.
मुखिया प्रत्याशी ने मांगे वोट
पकरीबरावां. चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज हो गया है़ इसी क्रम में पूर्व में भी मुखिया का कार्य भार संभालने वाले मुखिया प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण साव ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत के श्यामदेव, नीजाय, अंजुनार, तुर्कवन, धमौल सहित दर्जनों गांव का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह मतदाताओं से किया.
उन्होंने बताया कि न्याय के साथ विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पइन की समस्या जैसे मुद्दों पर काम करेंगे़ साथ ही पेयजल समस्या, श्यामदेव गांव में पुल निर्माण में भी उनकी अहम भूमिका होगी़ उन्होंने मतदाताओं से कैरम बोर्ड छाप पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया है. इस दौरान मुखिया समर्थक सतीश अग्रवाल, रवि कुमार साव, विशाल वर्मा, राहुल, रूपेश कुमार, विक्की तार्मकार, राकेश तार्मकार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement