Advertisement
हाइटेक तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे प्रत्याशी
नवादा (सदर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा हाइटेक तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है प्रथम चरण के मतदान में उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन तेज हो रही है. समय नजदीक आने के साथ ही मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने को लेकर […]
नवादा (सदर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा हाइटेक तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है प्रथम चरण के मतदान में उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन तेज हो रही है.
समय नजदीक आने के साथ ही मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक हाइटेक तरीके से प्रचार प्रसार में जुट गये हैं. वाह्टसअप ग्रुप, फेसबुक, मेल, ट्वीटर का भी इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. पढ़े लिखे मतदाताओं को मेल व ट्वीटर पर मैसेज भेजकर वोट देने की अपील की जा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं के बीच फेसबुक व व्हाट्स अप से अपने चुनाव चिह्न का प्रचार कर मतदान करने की अपील की जा रही है.
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रचार को लेकर तरह-तरह के बंधन लगाये जाने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने नये-नये तरीके से प्रचार कर रहे है. किसी के घरों पर पोस्टर लगाने के बजाय प्रत्याशी कैलेंडर व स्टीकर का सहारा ले रहे है. निर्वाचन क्षेत्र में बड़े-बड़े होडिंग्स बैनर लगाने से परहेज कर रहे प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार प्रसार कर रहे है. रात के अंधेरे में भी मतदाताओं से मिलने से प्रत्याशी परहेज नहीं कर रहे हैं. प्रथम चरण में होनेवाले मतदान को लेकर वैसे क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार गरमी के बाद भी चरण पर है.
सुबह से ही प्रत्याशी समर्थकों के साथ मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान करने में जुट जाते हैं. लू के थपेड़े सहते हुए भी प्रत्याशी हर मतदाताओं के घर जाने से नहीं चुक रहे हैं. कई स्थानों पर तो प्रत्याशियों ने हाइटेक प्रचार के लिए अलग से बिंग का गठन कर लिया है.
ऐसे बिंग का काम यह होता है कि अपने मतदाताओं के फेसबुक व व्हाट्सअप पर प्रचार प्रसार को गति प्रदान करें. 24 अप्रैल को प्रथम चरण में होनेवाले मतदान में अब गिनती के छह दिन से भी कम समय रह गये हैं. हिसुआ व नरहट की 10-10 पंचायतों में चुनाव 24 अप्रैल को होना है. चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने तरीके से प्रचार प्रसार अभियान चला रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement