नवादा : नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव में मंगलवार की देर रात बोलेरो चालक के साथ उनके गोतिया ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही पति को बीच बचाव करने पहुंची पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया.
महुली निवासी राम खेलावन प्रसाद रात में बोलेरो लेकर घर जा रहे थे. इसी बीच महुली मोड़ के समीप उनके गोतिया राम स्वरूप यादव घर जाने के लिए खड़े थे. बोलेरो के पहुंचते ही रोकने के लिये हाथ दिया, जिसे चालक ने रोक कर अपने गाड़ी में बैठा लिया. गांव पहुंचते ही राम स्वरूप यादव अपने पुत्र के साथ मारपीट करने लगा. साथ ही वाहन के सीसे को तोड़ दिये.
हल्ला सुन कर चालक की पत्नी सरिता देवी बीच बचाव करने पहुंची तो उसे भी लाठी ठंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में नगर थाना को सूचना दी गयी है.