एक मई से शुरू होगी योजना, तैयारी जोरों पर
Advertisement
बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क मिलेंगे रसोई गैस के कनेक्शन
एक मई से शुरू होगी योजना, तैयारी जोरों पर नवादा (सदर) : शहरों के बाद अब गांवों को धुआं रहित बनाने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक मई से पूरे देश भर में लागू हो रही है. इस योजना से वैसे बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिल पायेगा, जिन्होंने अब तक रसोई […]
नवादा (सदर) : शहरों के बाद अब गांवों को धुआं रहित बनाने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक मई से पूरे देश भर में लागू हो रही है. इस योजना से वैसे बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिल पायेगा, जिन्होंने अब तक रसोई गैस अपने रसोई घरों में नहीं देख पाये थे. देश के गांवों में रहनेवाले बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत नि:शुल्क ही रसोई गैस एजेंसियां कनेक्शन, चूल्हा व गैस भी उपलब्ध करायेगी.
रसोई गैस एजेंसी को इस योजना में बीपीएल परिवार से एक पैसे भी नहीं लेने है.
नि:शुल्क रसोई गैस प्राप्त करने के लिए बीपीएल परिवारों को पति-पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक व फोटो उपलब्ध कराने है. लाभुकों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बीपीएल कार्ड या सूची भी उपलब्ध नहीं कराने होंगे. क्योंकि विभिन्न तेल गैस एजेंसियों ने अपने-अपने एजेंसियों को यह सूची उपलब्ध करा रखी है.
इस योजना को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने देश के सभी गैस एजेंसियों को निर्देश जारी किये है. इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बीपीएल परिवारों को उपलब्ध हो सके, इसके लिए गैस एजेंसियों में महिला कर्मचारियों की नियुक्ति करना अनिवार्य बताया गया है.
माधुरीश्री भारत गैस ने शुरू किया अभियान : एक मई 2016 से तीन वित्तीय वर्ष के लिए चालू हो रहे प्रधानमंत्री ग्राम्य उज्ज्वला योजना की व्यापक सफलता व अधिक से अधिक बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिल पाये, इसके लिए नवादा की माधुरीश्री भारत गैस एजेंसी ने इसका प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. बीपीएल परिवारों के बीच अभी से ही यह योजना बतायी जा रही है.
गौरतलब है कि तीन माह पहले माधुरीश्री भारत गैस एजेंसी ने जिला मुख्यालय से सटे कालीपुर गांव को नवादा जिले का पहला धुआंरहित गांव बनाया है. पंचायत की मुखिया द्वारा इस संबंध में गांव के प्रधान को धुआंरहित गांव होने का प्रमाणपत्र भी दिया गया था.
आधार कार्ड से जरूरी विकल्प :
बीपीएल परिवार होने के साथ-साथ इस योजना में आधार कार्ड जरूरी विकल्प बन गया है. बीपीएल सूची उपलब्ध नहीं होने के बाद भी इस योजना का लाभ पाने के लिए ऐसे लोगों को पति-पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक व फोटो उपलब्ध कराना जरूरी है. इस योजना के तहत महिलाओं के नाम से ही नि:शुल्क रसोई गैस कनेशन जारी किया जाना है.
क्या है योजना
प्रधानमंत्री ग्राम्य उज्ज्वला योजना मुख्य रूप से देश की गांवों को धुआंरहित बनाना है. इस योजना के तहत भारत सरकार वैसे सभी बीपीएल परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त में उपलब्ध करा रही है. इस योजना के तहत बीपीएल परिवार को रसोई गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप, ब्लू बुक व गैस भी मुफ्त में ही मिलेगी. इस योजना में प्रत्येक गैस कनेक्शन की राशि भारत सरकार द्वारा संबंधित गैस एजेंसी को भेजी जायेगी.
इस योजना की खासियत है कि कनेक्शन लेनेवाले बीपीएल परिवार को रसोई गैस पर मिलनेवाली सब्सिडी राशि भी उनके खाते में जमा हो जायेगी. माधुरीश्री भारत गैस एजेंसी के संचालक कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पहले 10 महीने तक लाभुक के अकाउंट में सब्सिडी की राशि जमा नहीं होगी.
रसोई गैस कनेक्शन लेने के दौरान सिलिंडर का सिक्यूरिटी राशि प्रत्येक महीने सब्सिडी राशि से ही एडजस्ट किया जाना है. जैसे ही सिक्यूरिटी राशि पूरी हो जायेगी बीपीएल परिवार के उपभोक्ता के खाते में उनकी सब्सिडी राशि चली जायेगी. इस योजना में अधिक से अधिक परिवारों को जोड़े जाने का लक्ष्य दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement