जिले के पर्यटन स्थलों का होगा समुचित विकास : श्रवण कुमार अच्छी पहल. राज्य सरकार ने प्राक्लन तैयार करने का दिया आदेश ककोलत में पर्यटकों के लिए खुलेंगे कैफेटेरिया ताड़ी के रोजगार से जुड़े लोगों को जोड़ा जायेगा स्वयं सहायता समूह सेप्रभारी मंत्री ने की कई विकास कार्यों की समीक्षाफोटो-नवादा/7कैप्शन- प्रेस को जानकारी देते मंत्रीजिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नवादा जिले के ककोलत सहित सभी पर्यटन स्थलों का समुचित विकास किया जायेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए प्राक्लन तैयार करने को कहा है. राज्य सरकार ने इसके लिए प्राक्लन तैयार करने को कहा है. ताड़ी के धंधे से जुड़े लोगों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ कर नये रोजगार सृजन के लिए प्रेरित किया जायेगा.प्रतिनिधि4नवादा (सदर)जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नवादा जिले के ककोलत सहित सभी पर्यटन स्थलों का समुचित विकास किया जायेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए प्राक्लन तैयार करने को कहा है. रांची से पटना लौटने के क्रम में शुक्रवार को नवादा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि ककोलत का पूरी तरह से कायाकल्प किया जायेगा. ताकि ककोलत आनेवाले पर्यटकों को किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि ककोलत जल प्रपात में महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के रूम भी बनाये जायेंगे व पड़ाव के समीप कैफेटेरिया का भी निर्माण कराया जायेगा, जिससे ककोलत भी पर्यटन के मानचित्र पर उभर कर आयेगा. प्रभारी मंत्री ने नवादा में कई विकास कार्यों की समीक्षा भी की. प्रभारी मंत्री ने कहा कि नवादा के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से समुचित राशि उपलब्ध करायी जायेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ताड़ी के धंधे से जुड़े लोगों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ कर नये रोजगार सृजन के लिए प्रेरित किया जायेगा. ऐसे लोगों को रोजगार में बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा. राज्य सरकार के निर्णय से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि शराब प्रतिबंध से भले ही राज्य सरकार को आर्थिक क्षति उठानी पड़े. लेकिन, प्रति वर्ष बरबाद होनेवाले हजारों घरों को मुख्यमंत्री ने बचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि दृढ संकल्पित नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. वे अपने सात निश्चियों को पूरा करने की ओर अग्रसर है. साथ ही प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश भर में घर-घर जलापूर्ति योजना के लिए भी काम जोर-शोर से चल रहा है. एक महीने के भीतर जलापूर्ति व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए तैयारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
जिले के पर्यटन स्थलों का होगा समुचित विकास : श्रवण कुमार
जिले के पर्यटन स्थलों का होगा समुचित विकास : श्रवण कुमार अच्छी पहल. राज्य सरकार ने प्राक्लन तैयार करने का दिया आदेश ककोलत में पर्यटकों के लिए खुलेंगे कैफेटेरिया ताड़ी के रोजगार से जुड़े लोगों को जोड़ा जायेगा स्वयं सहायता समूह सेप्रभारी मंत्री ने की कई विकास कार्यों की समीक्षाफोटो-नवादा/7कैप्शन- प्रेस को जानकारी देते मंत्रीजिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement