21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवीं की कॉपियों के मूल्यांकन में जुटे रहे शक्षिक

आठवीं की कॉपियों के मूल्यांकन में जुटे रहे शिक्षक फोटो-हिसुआ/3कैप्शन-हिसुआ राजकीय मध्य विद्यालय में कॉपी का मूल्यांकन करते शिक्षक-शिक्षिकाएं.प्रतिनिधि4हिसुआसंकुल संसाधन केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय में आठवीं के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है़ मूल्यांकन चार अप्रैल से आठ अप्रैल तक किया जाना था़ शुक्रवार को शिक्षक शिक्षिका मूल्यांकन में जुटे थे़ हिसुआ संकुल […]

आठवीं की कॉपियों के मूल्यांकन में जुटे रहे शिक्षक फोटो-हिसुआ/3कैप्शन-हिसुआ राजकीय मध्य विद्यालय में कॉपी का मूल्यांकन करते शिक्षक-शिक्षिकाएं.प्रतिनिधि4हिसुआसंकुल संसाधन केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय में आठवीं के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है़ मूल्यांकन चार अप्रैल से आठ अप्रैल तक किया जाना था़ शुक्रवार को शिक्षक शिक्षिका मूल्यांकन में जुटे थे़ हिसुआ संकुल के तीन मय विद्यालय के 519 स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया गया़ राजकीय मध्य विद्यालय के 401 स्टूडेंट्स का, कन्या मय विद्यालय के 30 और उत्क्रमित मय विद्यालय, हिसुआ डीह के 88 स्टूडेंट्स के भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों का मूल्यांकन में सभी जुटे थे़ संकुल समन्वयक नरेश कुमार और शिक्षक संजय कुमार की देखरेख में जमील अख्तर दाऊदी, गीता कुमारी, ममता कुमारी, रागिनी कुमारी, नीलम देवी, प्रभा भारती, शकील अहमद, हेना फिरदौस, शोभा देवी, मालती कुमारी, अमृता कुमरी, रजनी कुमारी, आरिफ अकरम, माधुरी कुमारी, राजेश कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिका लगे हुए थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें