प्रधानाध्यापकों के एमडीएम प्रशिक्षण का लिया जायजा फोटो-हिसुआ/4कैप्शन- प्रशिक्षण लेते प्रखंड के विद्यालयों के प्रधान शिक्षक प्रतिनिधि4हिसुआराजकीय मध्य विद्यालय परिसर स्थित हिसुआ संकुल संसाधन केंद्र में चल रहे प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, रसोइया सह सहायक, अध्यक्ष व सचिव के क्षमता संबर्द्धन प्रशिक्षण का जायजा लेने शुक्रवार को राज्य की टीम पहुंची़ एमडीएम, बिहार पटना के एकाउंट अॉफिसर डॉ सरोज कुमार सहित टीम ने चल रहे प्रशिक्षण सहित प्रखंड में एमडीएम की स्थिति का जायजा लिया़ उन्होंने उपस्थित हेडमास्टर व एमडीएम प्रभारी आदि को कई जरूरी टिप्स दिये़ सही तरीके से ब्योरा और सूचनाएं देने का निर्देश दिया़ बीआरसी में पांच अप्रैल से एकदिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है़ शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण था़ पांच, छह व सात अप्रैल को रसोईया-सह-सहायकों का ग्रुपवार प्रशिक्षण हुआ था़ नौ अप्रैल को विद्यालयों के सभी अध्यक्ष व सचिवों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्रशिक्षक अखिलेश कुमार और आरआरपी चंद्रभूषण दे रहे हैं. प्रशिक्षण में प्रधान अरविंद कुमार, संजय कुमार, निर्मला भारती, अरविंद कुमार, अभय कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, प्रमोद कुमार, प्रभा कुमारी, रीता कुमारी, करूणा कुमारी, रेणु कुमारी सहित लगभग सभी विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे़
प्रधानाध्यापकों के एमडीएम प्रशक्षिण का लिया जायजा
प्रधानाध्यापकों के एमडीएम प्रशिक्षण का लिया जायजा फोटो-हिसुआ/4कैप्शन- प्रशिक्षण लेते प्रखंड के विद्यालयों के प्रधान शिक्षक प्रतिनिधि4हिसुआराजकीय मध्य विद्यालय परिसर स्थित हिसुआ संकुल संसाधन केंद्र में चल रहे प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, रसोइया सह सहायक, अध्यक्ष व सचिव के क्षमता संबर्द्धन प्रशिक्षण का जायजा लेने शुक्रवार को राज्य की टीम पहुंची़ एमडीएम, बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement