Advertisement
सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत
नारदीगंज : गुरुवार को नारदीगंज स्थित राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर हंडिया मोड़ के समीप एक बालक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक हंडिया पंचायत के जहानपुर गांव के बलेश्वर चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार बताया जाता है. घटना अज्ञात स्काॅर्पियो वाहन की चपेट आने से हुई. लोग जब तक मामले को […]
नारदीगंज : गुरुवार को नारदीगंज स्थित राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर हंडिया मोड़ के समीप एक बालक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक हंडिया पंचायत के जहानपुर गांव के बलेश्वर चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार बताया जाता है. घटना अज्ञात स्काॅर्पियो वाहन की चपेट आने से हुई. लोग जब तक मामले को समझ पाते चालक वाहन ले भागने में सफल हो गया. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. पता चला है कि बिक्रम अपने परिजनों के साथ नारदीगंज बाजार आया था.
हंडिया मोड़ के समीप सड़क पार करने के क्रम में राजगीर की ओर से आ रही अज्ञात स्काॅर्पियो की चपेट में आ गया. इससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में देख कर परिजन समेत अन्य लोगों द्वारा पीएचसी नारदीगंज ले जाया गया, जहां कार्यरत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर आग की तरह फैल गयी.
असामजिक तत्वों ने थाने पर पथराव कर दिया. थाना परिसर में लगे बीडीओ, जिला पार्षद अध्यक्ष व एक अन्य वाहन पर पथराव कर दिया. इससे तीनों वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय समेत अन्य पुलिस प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया में विधि व्यवस्था के संधारण में लगे हुए थे.
घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थानाघ्यक्ष संजय कुमार समेत अन्य पुलिस बल पहुंचे. वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहे. घटना के पीछे पंचायत चुनाव में आये समर्थकों की उमड़ी भीड़ बतायी जाती है. प्रखंड कार्यालय के निकट पुल पर भीड़ की वजह से रास्ता बेहद संकरा हो गया था. संवाद प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement