21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर प्रखंड में भी तैयारी शुरू

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में नामांकन व जनसंपर्क तेजी से हो रहा है. सातवें चरण के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी हो गयी. नारदीगंज व सदर प्रखंड नवादा की नामांकन प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होगी. चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. कई क्षेत्रों में गलत तरीके से […]

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में नामांकन व जनसंपर्क तेजी से हो रहा है. सातवें चरण के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी हो गयी. नारदीगंज व सदर प्रखंड नवादा की नामांकन प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होगी. चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. कई क्षेत्रों में गलत तरीके से बूथों का निर्धारण किये जाने व वोटर लिस्ट से नाम हटाने की शिकायतें भी मिल रही है.
नवादा (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में सरगरमी तेज हो गया है. पहले से लेकर पांचवे चरण तक के प्रत्याशी जहां घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट देने की गुहार लगा रहे है. वहीं छठे चरण के लिए वारिसलीगंज प्रखंड में नामांकन शुरू हो गया है. सातवें चरण में रजौली प्रखंड में मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. आठवें चरण में नारदीगंज व सदर प्रखंड नवादा में नामांकन कार्य शुरू होगा. इसके लिए एनआर कटवाने का काम किया जा रहा है.
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कर रही है. लेकिन कई प्रकार के शिकायतें भी चुनाव से संबंधित देखने को मिल रही है. बूथ स्थल को बदले जाने व मतदाता सूची से नाम काटने की शिकायत की जा रही है. इन शिकायतों के निबटारे में विभाग पिछड़ता दिख रहा है.
सातवें चरण का नामांकन आज से: सातवें चरण के लिए रजौली प्रखंड की सभी पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार 29 मार्च से प्रारंभ हो जायेगी, जो चार अप्रैल तक चलेगी. प्रखंड की सभी पंचायतों के लिए मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच आदि का नामांकन की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय में किया गया है.
जबकि, रजौली अनुमंडल क्षेत्र के जिला पर्षद उम्मीदवारों का नामांकन प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय में कराया जायेगा. नामांकन पंत्रों की स्क्रूटनी सात अप्रैल को किया जायेगा. नौ अप्रैल तक नाम वापसी होगी. जबकि नौ अप्रैल को ही चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. 18 मई को मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें