Advertisement
समाज से अश्लीलता हो दूर
नवादा (सदर) : युवा क्रांति वर्ष के पांच प्रमुख अभियानों के तहत मंगलवार 22 मार्च से गायत्री शक्तिपीठ द्वारा होली पर अश्लीलता उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. शांतिपूर्ण हरिद्वारा के निर्देशन में गायत्री शक्तिपीठ अकौना बाजार की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान में लोगों को अश्लील गाना का इस्तेमाल नहीं करने […]
नवादा (सदर) : युवा क्रांति वर्ष के पांच प्रमुख अभियानों के तहत मंगलवार 22 मार्च से गायत्री शक्तिपीठ द्वारा होली पर अश्लीलता उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. शांतिपूर्ण हरिद्वारा के निर्देशन में गायत्री शक्तिपीठ अकौना बाजार की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान में लोगों को अश्लील गाना का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गयी है.
गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े सुरेश प्रसाद ने बताया कि युवा क्रांति वर्ष के अंतर्गत जवानी को समाज उत्कर्ज की दिशा में संकल्प पूर्वक नियोजित करने के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे है. इसी क्रम में विभिन्न पर्वों पर अनेक सुधारात्मक आंदोलनों को गति देने का निर्धारण भी किया गया है. उसी के श्रृंखला में पहला आंदोलन होली के मौके पर अश्लीलता उन्मूलन कार्यक्रम है.
उन्होंने कहा कि गंदे गाने गाकर नारी को लजाओ मत जैसे नारों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा. उन्होंने कहा कि आज के माहौल में अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अधिकांश समाज इससे त्रस्त और दु:खी भी है. थोड़ी सी भटकी हुई प्रतिभाओं ने अश्लीलता फैला दी है. इसके कारण समाज का माहौल बिगड़ता जा रहा है. गायत्री शक्तिपीठ की ओर से ऐसे भटके युवाओं को राह पर लाने और समाज से अश्लीलता को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि समाज में अश्लीलता के माहौल को समाप्त किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement