Advertisement
पांच मिनट का सफर 50 में
समस्या. होली की खरीदारी को उमड़ी भीड़, जगह जगह जाम अवैध बस पड़ावों से पैदल यात्रियों को भी हुई परेशानी होली को लेकर बाजार सज गया है. सोमवार को खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सड़कों को अतिक्रमण कर सामान रख देने से जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी. लोगों को […]
समस्या. होली की खरीदारी को उमड़ी भीड़, जगह जगह जाम
अवैध बस पड़ावों से पैदल यात्रियों को भी हुई परेशानी
होली को लेकर बाजार सज गया है. सोमवार को खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सड़कों को अतिक्रमण कर सामान रख देने से जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. लोगों को पांच मिनट का सफर 50 मिनट बाद पूरा हुआ़ प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं करने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई .
नवादा (सदर) : रंगों का त्योहार होली को लेकर सोमवार को बाजार में खरीदारी करने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी मार्गों पर बस जाम का ही नजारा देखने को मिला. जाम का हाल यह रहा कि पुल पार से प्रजातंत्र चौक की ओर आनेवाले पैदल यात्रियों को भी पांच मिनट का सफर तय करने में आधे घंटे से भी अधिक का समय लग गया.
प्रजातंत्र चौक, लाल चौक, इंदिरा चौक, पुल पार जैसे इलाकों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस जवान भी जाम का समाधान करने में अक्षम दिखे.
पारनवादा में खुरी नदी के पास अवैध पड़ाव बनाये जाने, खुरी नदी पर अवैध दुकान लगाने, दुकान के आगे अवैध कब्जा करने, जैसे-तैसे वाहनों को सड़कों पर खड़ा करने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हुई. सोमवार को होली त्योहार को लेकर मेन रोड में कई अवैध अस्थायी दुकानें खुल जाने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हुई. जाम के कारण ग्रामीण इलाकों से आनेवाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई.
जिन क्षेत्रों में लगता है सबसे ज्यादा जाम
शहर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आये दिन भी जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. ट्रैफिक पुलिस के रहने के बाद भी जाम लगना तय रहता है. शहर के प्रजातंत्र चौक, लाल चौक, गोला रोड, इंदिरा चौक, नारदीगंज रोड गढ़ पर, कलाली रोड, पार नवादा गया रोड, पार नवादा रजौली रोड में आये दिन जाम से लोगों को दो चार होना पड़ता है. प्रशासन की तमाम व्यवस्था के बाद भी जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है.
सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है. प्रजातंत्र चौक पर यातायात नियम के विरुद्व वाहन चलाने व ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किये जाने के कारण हमेशा जाम में लोगों के पसीने छूटते हैं. लाल चौक पर जाम लगने का मुख्य कारण अतिक्रमण व अवैध वाहन पड़ाव है. गोला रोड में जाम की समस्या के मुख्य कारण बीच रोड पर ही वाहनों को खड़ा कर सामान को लोड व अनलोड बताया जा रहा है. इंदिरा चौक व पम्पुकल चौक पर लगने वाले जाम का मुख्य कारण ट्रैफिक नियम के खिलाफ वाहनों का परिचालन करना माना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement