Advertisement
डीजे व अश्लील गीत बजाना पड़ेगा महंगा
हिसुआ : होली में डीजे व अश्लील गीत बजाना काफी मंहगा साबित होगा़ हिसुआ पुलिस ने क्षेत्र के 50 डीजे व बाजे वालों को नोटिस भेज कर इसकी मनाही की है़ रात से लेकर सुबह छह बजे तक इस पर पूर्ण मनाही रहेगी़ डीजे के अलावे लाउडस्पीकर बजाने पर भी पाबंदी रहेगी़ थानायक्ष संजय कुमार […]
हिसुआ : होली में डीजे व अश्लील गीत बजाना काफी मंहगा साबित होगा़ हिसुआ पुलिस ने क्षेत्र के 50 डीजे व बाजे वालों को नोटिस भेज कर इसकी मनाही की है़ रात से लेकर सुबह छह बजे तक इस पर पूर्ण मनाही रहेगी़ डीजे के अलावे लाउडस्पीकर बजाने पर भी पाबंदी रहेगी़
थानायक्ष संजय कुमार ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस के एवज में कार्रवाई होगी़ अश्लील गीत, भड़काऊ व धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने वाले गीत-संगीत व डायलग पर पूरी पाबंदी है़
थानायक्ष ने बताया कि इसका उल्लंघन करने पर पुलिस संबंधित सामान को जब्त कर कार्रवाई करेगी़ गौरतलब हो कि होली में इसका चहुंओर आलम रहता है़ इसकी आड़ में मनचलों की बहुत सारी मनमानियां सामने आती है़ असामाजिक तत्वों का जोर रहता है़ पुलिस की इस पहल से इस पर काफी अंकुश लगेगा़ आम लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement