13 आर्किटेक्चर बनायेंगे नक्शा नगर पर्षद क्षेत्र में 26 जनवरी के बाद नक्शा बनाने व पास कराने के बाद ही होगा निर्माणछह माह से पास नहीं किया जा रहा नक्शाफोटो-14प्रतिनिधि, नवादा (नगर)नगर पर्षद क्षेत्र में अब बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण नहीं किया जा सकता है. नक्शा बना कर भवन निर्माण करने का काम लगभग छह माह से बंद पड़ा है़ विभागीय स्तर पर एक भी आर्किटेक्चर बहाल नहीं होने के कारण नक्शा बनाने व पास करने का काम नहीं हो रहा है. प्राइवेट स्तर पर नक्शा तैयार करने के बाद नगर पर्षद द्वारा पास किया जाता था. लेकिन, यह व्यवस्था भी पिछले कई महीनों से बंद है. अब सरकार के आदेश के बाद नगर पर्षद क्षेत्र के लिए पांच इंजीनियर व आठ आर्किटेक्चर का पैनल तैयार किया गया है, जो अपना शुल्क लेकर नगर पर्षद के लिए नक्शा बनायेंगे व पास करेंगे. यहां आर्किटेक्चर नहीं होने के कारण नगर पर्षद क्षेत्र के बिहारशरीफ, पटना या आसपास के क्षेत्रों में जाकर नक्शा बनवाना पड़ता था. इससे नगर पर्षद द्वारा नियमानुसार पास किया जाता था. नगर पर्षद द्वारा विज्ञापन देकर आर्किटेक्चर व इंजीनियर बनने के लिए आवेदन मंगवाये गये थे. काउंसेलिंग के बाद 13 आर्किटेक्चर व इंजीनियर को क्षेत्र में सलेक्ट किये गये हैं. वहीं, भवन निर्माण के लिए बैंक लोन आदि लेने के लिए नक्शा का पास होना बेहद जरूरी है. क्षेत्र में इसकी व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, अब इस समस्या का समाधान हो गया है. अब लोगों के पास 13 आर्किटेक्चर व इंजीनियरों के यहां जाकर नक्शा बनवाने की सहूलियत मिल गयी है. नगर पर्षद द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये इंजीनियरों में मोहम्मद सब्बीर आलम, प्रेम कुमार तिवारी, विशंभर प्रसाद सिंह, राम रेखा सिंह, देवेंद्र कुमार शामिल हैं. प्रतिनियुक्त आर्किटेक्चर में प्रशांत सिन्हा, मोहम्मद सइद आलम अंसारी, मुकेश कुमार, विकास कुमार, नीशी जैन, आशुतोष कुमार, अरुण कुमार, उमाशंकर कुमार शामिल हैं. इतने अधिक संख्या में इंजीनियरों व आर्किटेक्चर की प्रतिनियुक्ति होने के बाद लोगों को आसानी से नक्शा बनाने की सुविधा मिल पायेगी.विभागीय स्तर पर चार्ज तयविभागीय स्तर पर भवन निर्माण के लिए नक्शा बनाने के लिए नगर पर्षद द्वारा चार्ज पहले से तय है. कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाये जानेवाले भवनों के नक्शा पास करने के लिए आठ रुपये प्रतिवर्ग मीटर व आवासीय इस्तेमाल के लिए बनाये जानेवाले भवनों के लिए चार रुपये प्रतिवर्ग मीटर रुपये वसूली जाती है. नक्शा पास कराने के लिए तय किये गये आर्किटेक्चर से नक्शा बनवाना जरूरी है. काम में आयेगी तेजी नगर पर्षद क्षेत्र में नक्शा बनाने के लिए व्यवस्था कर दी गयी है. आर्किटेक्चर व इंजीनियरों का पैनल बन गया है. अब नक्शा बनाने के काम में तेजी आयेगी. कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
13 आर्किटेक्चर बनायेंगे नक्शा
13 आर्किटेक्चर बनायेंगे नक्शा नगर पर्षद क्षेत्र में 26 जनवरी के बाद नक्शा बनाने व पास कराने के बाद ही होगा निर्माणछह माह से पास नहीं किया जा रहा नक्शाफोटो-14प्रतिनिधि, नवादा (नगर)नगर पर्षद क्षेत्र में अब बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण नहीं किया जा सकता है. नक्शा बना कर भवन निर्माण करने का काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement